28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शिक्षण के सपनों को साकार करने का अवसर है इग्नू

चाईबासा : इग्नू के शैक्षिक प्रक्रिया की जानकारी दी; 300 से अधिक कोर्स, 40 से अधिक देशों में विस्तार

चाईबासा. चाईबासा स्थित महिला कॉलेज के इग्नू स्टडी सेंटर ने मंगलवार को कोल्हान नीतिर तुरतुंग व मेगा स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम सेंटर में इग्नू के शैक्षिक क्रिया-कलाप की जानकारी दी. मौके पर इग्नू के रांची स्थित रिजनल सेंटर के एडिशनल डॉयरेक्टर डॉ मोतीराम मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि इग्नू में 300 से अधिक कोर्स चलाये जाते हैं. भारत सहित दुनिया के 40 से अधिक देशों में इग्नू का विस्तार है. इसे विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालय के रूप में जाना जाता है. इग्नू में पीएचडी, स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जाते हैं. इच्छुक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के अनुसार डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. जुलाई सत्र 2025 के लिए 15 जुलाई तक इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन एडमिशन ले सकते हैं. कार्यक्रम में मंच का संचालन असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ अर्पित सुमन ने किया.

मौके पर इग्नू की कॉर्डिनेटर डॉ सुचिता बाड़ा व असिस्टेंट कॉर्डिनेटर डॉ प्रशांत खरे समेत ऑफिस स्टाफ महावीर मिंज, अर्धेंदु गिरि, मनोज कुमार, सुनंदा देवी उपस्थित हुए.

पहली बार चलायी गयी जागरूकता अभियान:

ज्ञान सिंह दोराइबुरु ने कहा कि कोल्हान नीतिर तुरतुंग सेंटर में पहली बार जागरुकता अभियान चलाया गया. विद्यार्थियों के प्रश्नों का डॉ मोतीराम ने जवाब दिया. माैके कंपीटिशन की तैयारी करने वाले 100 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित हुए. इस अवसर पर जय सिंह कुंटिया, तुरी सुंडी, विश्वजीत दोराइबुरु, जगदीश चंद्र बुड़ीउली, शैलेश सुंडी, एससी चातर, रवि कच्छप, चंदन बोयपाई, गंगाराम हेम्बरोम, शबनम हेम्बरोम ने अहम भूमिका निभायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel