चाईबासा.
चाईबासा नगर परिषद ने बड़ाबाजार के नीचे टोला में थॉमसन तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए सोमवार को अतिक्रमण हटाया. तालाब किनारे अवैध रूप से बने 28 मकानों को जमींदोज कर दिया. इसके लिए नप व अंचल कार्यालय पिछले दो साल नोटिस भेज रहे थे. एक वर्ष पूर्व सात लोगों ने बकरीद पर्व तक मोहलत मांगी थी. मध्याह्न करीब 12:00 बजे कार्रवाई शुरू होते ही विरोध हो गया. नप की कार्यपालक पदाधिकारी ने लोगों को समझा कर शांत करा दिया. सामान को क्षति ना हो, इसके लिए लोगों को स्वयं मकान जमींदोज करने को कहा. इसके बाद लोगों ने अपने घरों के सामान निकालकर सड़क पर रख दिया. नप कर्मियों ने जेसीबी से पक्का निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया. इसपर महिलाएं व युवकों ने आपत्ति जतानी चाही, लेकिन उनकी एक नहीं चली. अभियान शुरू करने से पूर्व बिजली काट दी गयी थी. यह अभियान देर शाम करीब 05 बजे तक जारी रहा. अगले दिन भी यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बड़े पक्के मकानों पर कार्रवाई होगी.निवर्तमान वार्ड पार्षद से हुई बकझक
मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद एनामुल हक से लोग उलझ पडे. उनका कहना था कि वार्ड पार्षद कोशिश करते, तो उनका मकान बच सकता था. एनामुल हक ने कहा कि वे वार्ड वासियों के लिए काम करते हैं. मेरे ऊपर लग रहे आरोप सही नहीं है. सरकार के काम में अड़ंगा नहीं लगाया जा सकता है.
घरों को टूटता देख रो पड़ीं महिलाएं
घरों को टूटता देख दो महिलाएं रो पड़ीं. उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह अतिक्रमण है, लेकिन उन्हें ही निशाना क्यों बनाया गया. शहर के धोबी तालाब व रोरो नदी तट की जमीन पर बस्ती बस गयी है. विदित हो कि उक्त बस्ती में जिला प्रशासन दो बार अतिक्रमण हटा चुका है. प्रशासनिक कार्रवाई के कुछ दिन बाद बस्ती फिर से आबाद हो गयी है. कई लोग सरकारी जमीन पर मकान बनाकर भाड़ा पर लगा चुके हैं.
दो करोड़ से होगा तालाब का सौंदर्यीकरण
नगर परिषद ने अमृत 2.0 के तहत 03 एकड़ 0.57 के थॉमसन तालाब का सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया है. इसमें दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. अतिक्रमण हटाने के बाद तालाब की साफ- सफाई होगी. तालाब के किनारे चहारदीवारी, पाथ-वे और स्नान के लिए सीढ़ी घाट बनेगा.म््B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है