25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मंदिर में चोरी कर भाग रहा युवक हुआ बेहोश, हिरासत में

पुलिस बोली- नशा में होने के कारण आरोपी बेहोश हुआ

गुवा. नशा कर मंदिर में चोरी के बाद भागने के क्रम में आरोपी बेहोश होकर गिर गया. घटना बड़ाजामदा मां काली व शीतला मंदिर में अहले सुबह की है. आरोपी टंकीसाई निवासी वीर नायक है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास से आरोपी को होश में लाया. उसकी जेब से मंदिर की दानपेटी से निकाले गये पैसे, मूर्ति से उतारे गये आभूषण आदि एक प्लास्टिक में रखा मिला. उसकी जेब से नींद की गोली मिली. थाना प्रभारी बालेश्वर ने बताया कि रात लगभग ढाई बजे तक पेट्रोलिंग कर लौटे थे. इसके बाद घटना हुई है. चोर ने नींद की गोली खाकर चोरी की. दवा के कारण वह बेहोश हो गया. उसके खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पूरे मामले की वीडियोग्राफी करायी गयी:

जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे, तो दरवाजा टूटा हुआ था. अंदर देखा तो मां शीतला की प्रतिमा के सामने युवक अचेत पड़ा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर रुपये और मूर्ति पर लगे सोने-चांदी के आभूषण उतारे गये थे. स्थानीय समाजसेवी मदन गुप्ता को सूचना दी गयी. मंदिर का दरवाजा बंद कर बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव को सूचना दी गयी. पुलिस ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel