22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जोड़ापोखर से तालाबुरु तक उड़ती धूल से लोग बेहाल

धूल के कारण बीमार हो रहे लोग जल्द राहत देने की मांग

झींकपानी.

चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क (एनएच-75) पर वाहनों के चलने पर उड़ रही धूल से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है. झींकपानी से तालाबुरू तक उड़ती धूल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. सड़क किनारे के घरों व दुकानों में धूल की परत जम रही है. घरों व दुकानों में खाने-पीने के सामान खराब हो रहे हैं. दरअसल, झींकपानी से तालाबुरु तक सड़क का निर्माण कार्य अधूरा है. सड़क पर छोटे-बड़े सैकड़ों गड्ढे बन गये हैं. इनमें बारिश का पानी जमा होने से वाहन चालकों को परेशानी होती है. अब बारिश थमने पर गड्ढों में जमा पानी सूख गया है. सड़क से धूल उड़ने लगी है. दोपहिया वाहन से व पैदल चलने वालों की हालत खराब हो रही है.

सड़क की दुर्दशा से लगता है जाम यात्री वाहनों का परिचालन बंद

चाईबासा-हाटगम्हरिया सड़क की दुर्दशा के कारण अक्सर जाम लगता है. विगत 4-5 वर्ष से यात्री वाहनों का परिचालन पूर्ण रूप से बंद हो गया है. यात्री बसें सिंहपोगरिया- बलांडिया बाइपास सड़क व सिंहपोगरिया-जगन्नाथपुर बाइपास सड़क होकर चलती हैं. इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठाना पड़ता है.

चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क निर्माण के दौरान जोड़ापोखर से तालाबुरु तक संवेदक ने सड़क को जगह-जगह अधूरा छोड़ दिया है. सड़क पर बने गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं. उड़ती धूल से लोगों का जीवन नारकीय बन गया है.

– रघुनाथ गोप

, जोड़ापोखर निवासी

एनएच 75 की मरम्मत का काम चल रहा है. गड्ढों को समतल किया जा रहा है. इसके कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन से होने से धूल उड़ रही है. जल्द मरम्मत का काम पूरा हो जायेगा.

– सुबोध कुमार

, जेई

चाईबासा-हाटगम्हरिया मुख्य सड़क पर रोजाना हजारों मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है. सरकार को करोड़ों की आय होती है. सड़क के गड्ढों व उड़ती धूल से जनता परेशान है. प्रशासन व जनप्रतिनिधि सिर्फ झूठा आश्वासन देते हैं.

– गुलशन दोराइबुरु

, तालाबुरु निवासी

मुख्य सड़क की हालत खराब होने के कारण यात्री बसों नहीं चलती हैं. लोगों को चाईबासा मुख्यालय व हाटगम्हरिया जाने के लिए मुख्य सड़क से चार किलोमीटर दूर राजंका चौक व गुड़ा चौक जाना पड़ता है. सड़क की जल्द मरम्मत हो.

– सूरज मुंडा

, झींकपानी निवासी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel