चाईबासा.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कल्याणपुर-तुरीटोला- गुटुसाई निवासी रामाशिष दास ने इंडियन बैंक शाखा चाईबासा प्रबंधक पीटर हर्मन लुगुन और बैंक के रिकवरी मैंनेजर जगदीश चंद्र गोप के खिलाफ 5 पांच लाख 80 हजार रुपये गबन करने का मामला दर्ज कराया है. सदर थाना में दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि 22 अगस्त 2005 को इंडियन बैंक से 5.80 लाख रुपये होम लोन लिया था. 2 अगस्त 2018 को बैंक मैंनेजर पीटर हर्मन ल्रगुन, रिकवरी मैंनेजर जगदीश चंद्र गोप और शाखा बिल्डिंग का दुकानदार निर्मल कुमार सिन्हा उर्फ पंडित के द्वारा कहा गया कि पांच लाख अस्सी हजार एक मुश्त जमा करने पर होम लोन खत्म हो जायेगा.
चार अलग-अलग तिथियों में भुगतान
लोगों के कहने पर उसने चार अलग-अलग तिथियों में पांच लाख अस्सी हजार रुपये चेक के माध्यम से भुगतान कर दिया. जब भुगतान करते थे उसी समय निर्मल कुमार सिन्हा चेक लेकर जमा करते थे. इसके बाद शाखा मैंनेजर लुगुन ने जल्द ही अनापत्ति प्रमाण पत्र देने की बात की. परंतु नही दिया. इसी बीच लॉकडाउन हो गया. इसके बाद शाखा मैंनेजर पीटर हर्मन लुगुन का तबादला धनबाद इंडियन बैंक में हो गया. जब नये शाखा मैंनेजर आये तो 19 अक्तूबर 2024 को मैंनेजर ने पत्र भेजकर कहा कि बकाया होम लोन 21 लाख 51 हजार 749 रुपये हो गया है. इसके बाद उसे पता चला कि बैंक कर्मी ने रुपये गबन कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है