चाईबासा.झारखंड राज्य क्रिकेट संघ व पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंतर जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को आयोजित हुई. जिसमें धनबाद ने एक नजदीकी मुकाबले में सिमडेगा को तीन विकेट से हरा दिया. इस प्रतियोगिता में धनबाद की ये लगातार दूसरी जीत है. इससे टीम के कुल आठ अंक हो गये हैं और अंक तालिका में ये पहले स्थान पर है. सुपर डिवीजन में क्वालीफाई करना लगभग तय है.
धनबाद की वृष्टि ने झटके पांच विकेट
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के मैच में टॉस सिमडेगा के कप्तान ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिमडेगा की टीम 36.3 ओवर में 118 रन बनाकर आल आउट हो गयी. सिमडेगा की ओर से माही आन्या ने चार चौके की मदद से सर्वाधिक 39 रन बनाये. धनबाद की ओर से वृष्टि कुमारी ने मात्र 18 रन देकर पांच विकेट हासिल किये.
सिमडेगा की कप्तान प्रियंका लूथरा ने छह विकेट झटके
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी धनबाद की टीम 21 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाकर मैच अपने नाम कर ली. बबली कुमारी ने नौ चौके की सहायता से 47 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी और प्लेयर ऑफ द मैच बनी. सिमडेगा की ओर से कप्तान प्रियंका लूथरा ने मात्र 19 रन देकर छह विकेट हासिल किये. मैच के लाइजनिंग आफिसर शंभू शरण ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है