25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तीन कॉलेजों में इंटर के विद्यार्थी हुए आधे, शिक्षक और कर्मियों के वेतन भुगतान में आयेगी दिक्कत

चाईबासा. विद्यार्थियों की फीस से मिलता रहा है वेतन, 4,320 विद्यार्थियों के स्थान पर अब रह गये मात्र 2160

चाईबासा. कॉलेजों में इस साल 12वीं की पढ़ाई जारी रखने से विद्यार्थियों को राहत मिली है. ऐसे में चाईबासा शहर के तीन कॉलेजों (टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज व जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज) में इस वर्ष इंटर के विद्यार्थियों की संख्या आधी हो गयी है. दरअसल, 11वीं में नामांकन पर रोक लग गयी है. दोनों साल के विद्यार्थियों की संख्या मिलाकर लगभग 4 हजार 320 होते हैं. अब 12वीं में केवल 2160 विद्यार्थी हैं. कॉलेजों में इंटरमीडिएट के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान में परेशानी होगी. 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों की फीस से शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को वेतन मिलता था. इसके लिए जैक व कॉलेज से अन्य कोई सुविधा नहीं मिलती है. तीनों कॉलेजों में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की संख्या लगभग 52 है. इनमें लगभग 43 शिक्षक व 9 शिक्षकेतर कर्मी हैं. अगले वर्ष से इनके भविष्य पर संकट आयेगा. हालांकि पूर्व में सरकार ने सबको व्यवस्थित करने की बात कही है.

सत्र विलंब को सुधारने पर विवि दे रहा जोर : परीक्षा नियंत्रक

कोल्हान छात्र संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने कोल्हान विश्वविद्यालय की नयी परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रिंकी दोराई से मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात कर स्वागत किया. समिति के प्रतिनिधियों ने कोल्हान विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों के सत्र विलंब को लेकर चिंता जाहिर की. सत्र विलंब को सही करने का आग्रह किया. वहीं, बीएड मेथड पेपर व जेनेरिक पेपर का परीक्षा की विसंगतियों को दूर करने का आग्रह किया. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि जेनेरिक पेपर परीक्षा का 2 दिन के अंदर नोटिफिकेशन निकल जाएगा. बीएड मेथड पेपर की परीक्षा का भी जल्द नोटिफिकेशन निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि सत्र विलंब को कैसे सुधारा जाये, उसपर विशेष ध्यान दिया जायेगा. मौके पर छात्र नेता पिपुन बारिक, मंजीत हंसदा, सनातन पिंगुवा, अनुज पूर्ति आदि उपस्थित रहे.

बैकलॉग परीक्षा का प्रैक्टिकल व वाइवा 21 से 30 तक

कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने मंगलवार को स्नातक पांचवें व छठे सीबीसीएस की बैकलॉग परीक्षा-2024 की इंटरनल व प्रैक्टिकल तथा वाइवा की तिथि जारी की गयी. इसके लिए कॉलेजों को अपने स्तर पर बाह्य परीक्षक को नियुक्त कर प्रैक्टिकल व वाइवा को 21 जुलाई से 30 जुलाई तक पूरा कराने के लिए कहा गया है. कॉलेजों के प्रभारी को कहा गया कि प्रैक्टिकल व वाइवा परीक्षा के साथ इंटरनल परीक्षा के मार्क्स शीट व दोनों परीक्षाओं में उपस्थित विद्यार्थियों की उपस्थिति पंजिका को अलग-अलग तीन सीलबंद लिफाफा में पांच अगस्त तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ऑफलाइन जमा करा लें.

– शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों की संख्या वही है, परंतु विद्यार्थी आधे रह गये हैं. ऐसे में फंड से संबंधित परेशानी हो सकती है.

– डॉ संजीव कुमार सिंह

, प्रो. इंचार्ज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज

– थोड़ी परेशानी तो होगी. बैठक कर इस विषय पर आवश्यक निर्णय लिए जायेंगे. सरकार के निर्णय के अनुसार कॉलेजों का संचालन होगा.

– डॉ एससी दाश

, प्रो. इंचार्ज, टाटा कॉलेज चाईबासा

– 12वीं की कक्षाएं शुरू है. फंड की कमी से परेशानी होगी. हो सकता है पेमेंट को कम करना पड़े. एडमिनिस्ट्रेटिव व फाइनांस कमेटी की बैठक में निर्णय होगा.

– डॉ प्रीतिबाला सिन्हा

, प्रो. इंचार्ज, महिला कॉलेज, चाईबासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel