22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : तीन साल बाद चिटफंड कंपनी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

चाईबासा : 6 जुलाई, 2022 को निवेशक ने डीसी से शिकायत की थी

चाईबासा. सदर थाना चाईबासा में मेसर्स मास इन्फ्रा रियलिटी लिमिटेड कंपनी (चिटफंड) के हेड और शाखा कार्यालय के तीन प्रबंधकों के खिलाफ धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज हुई है. 9 जुलाई, 2025 को सदर अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार के बयान पर मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई, 2022 को निवेशक विपिन चंद्र तामसोय व अन्य ने उपायुक्त से कंपनी के विरुद्ध रुपये धोखाधड़ी की शिकायत की थी. इसके बाद उपायुक्त ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, सदर अंचलाधिकारी व सदर थाना प्रभारी को जांच करने के निर्देश दिये. उक्त पदाधिकारियों ने सदर बाजार चाईबासा एफएस टावर बिल्डिंग में खोले गये कंपनी के शाखा कार्यालय को जांच में बंद पाया.

तीन वर्षों में राशि को दोगुना व तीन गुना करने का प्रलोभन दिया

निवेशक विपिन चंद्र तामसोय ने शिकायत में बताया था कि मेसर्म मास इन्फ्रा रियलिटी लिमिटेड कंपनी ने चाईबासा में शाखा कार्यालय खोला. चाईबासा-सरायकेला व आसपास के लोगों को तीन वर्षों में राशि दोगुना-तिगुना व चौगुना करने का प्रलोभन दिया. निवेश की राशि मैच्युरिटी होने के बाद वर्ष 2015 में चाईबासा एफएस टावर बिल्डिंग स्थित कंपनी का शाखा कार्यालय बंद कर फरार हो गयी. इसके बाद कंपनी का मुख्य कार्यालय कोलकाता गये. वहां पर कंपनी के पदाधिकारियों ने खाते में मैच्युरिटी पैसा देने का आश्वासन दिया. कुछ दिनों बाद पैसा नहीं आने पर दोबारा कोलकाता गया. वहां भी कार्यालय बंद पाया. बताया कि कंपनी ने गलत तरीके से ठगी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel