चाईबासा.नवयुवक संघ गुटुसाईं- तुरी टोला- कल्याणपुर दुर्गा मंदिर प्रांगण में जगतगुरु शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानुपुरा) और स्वामी युवाचार्य दंडा स्वामी वरुनेन्द्र जी महाराज (भानुपुरा) का आगमन हुआ. उपस्थित माता- बहनों द्वारा स्वामी जी का चरण धोकर एवं पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया गया. मंदिर में स्वामी जी के द्वारा बताया गया कि हम सभी सनातन समाज में जीवन यापन कर रहे हैं. यह हमारे लिए गौरव की विषय है. वर्तमान नवरात्र का समय चल रहा है. इस समय हम दुर्गा की उपासना करते हैं. छठी माता की पूजन करते हैं. रामनवमी शोभायात्रा निकालते हैं पूजन करते हैं और हम सभी इसमें बढ़-चढ़कर शामिल होते हैं. इसके साथ-साथ हमारे समाज के भविष्य को भी संवारना हम सभी का नैतिक दायित्व है.
बच्चों में निरंतर संस्कार डालते रहना चाहिए
उन्होंने कहा घर के बच्चों में निरंतर संस्कार डालते रहना चाहिए. दैनिक जीवन में पूजन और अपने सभ्यता संस्कृति का भी बच्चों को स्मरण करना चाहिए. पढ़ -लिख रही बच्चियों को और बच्चों को धर्मांतरण के विषय को भी बताना चाहिए. महाराज जी के आगमन पर संजय राम तुरी, राकेश पोद्दार एवं मणिकांत पोद्दार के परिवार के द्वारा भी स्वागत किया गया. मंदिर परिसर के कार्यक्रम में वार्ड पार्षद सुनीता देवी राजेश साव, प्रताप कटियार, मंगल तुरी, अनुज शर्मा, पुतुल साव, सुनीता देवी, अपर्णा देवी, उर्मिला देवी, सरस्वती देवी, ममता देवी, मंजू देवी समेत मंदिर के पुजारी समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है