चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के मोरांगटांड़ मैदान में रविवार को आदिवासी उरांव समाज राखा आसनतलिया द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि पीरु हेम्ब्रम, पूर्व मुखिया नरसिंह बोदरा तथा प्रदीप महतो ने किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला राखा जूनियर बनाम रुंगसाई के बीच खेला गया. निर्धारित ओवर में राखा जूनियन ने 4 ओवर में 30 रन का लक्ष्य दिया. रुंगसाई ने 3 ओवर में ही 35 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सरना क्लब जमशेदपुर बनाम चित्रो टोला चाईबासा के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रो टोला चाईबासा ने निर्धारित चार ओवर में 44 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी सरना क्लब जमशेदपुर की टीम मात्र तीन ओवर में 2 विकेट खोकर यह मुकाबला जीत लिया. विजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता टीम को 10 हजार तथा तृतीय विजेता को 5 हजार रुपये नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर टिंकू प्रधान, तूफान उरांव, रोहित उरांव, बसंत उरांव, बुल्लू उरांव, मिथुन उरांव, अनुज उरांव, राजेन उरांव आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है