चाईबासा. धनबाद में हुए प्रांतीय झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव में कर्ण सिंह और महामंत्री रमेश उरांव गुट की जीत हुई है. इसपर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन चाईबासा शाखा के पदाधिकारी व चाईबासा पुलिस परिवार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है. चाईबासा शाखा के मंत्री सह सचिव ताराचांद महतो ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण रहा. अब नयी कमेटी पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. इस चुनाव में कर्ण सिंह गुट ने जितेंद्र किंडो को पछाड़ दिया. चुनाव में कर्ण सिंह प्रदेश अध्यक्ष, रमेश उरांव महामंत्री, स्टीफन सोरेन कोषाध्यक्ष, अमित कुमार तिवारी संगठन महामंत्री, सबीलुर रहमान खां, संजय राम, मृत्युंजय कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदीप टोप्पो उपाध्यक्ष, सच्चिदानंद राय, उपेंद्र नाथ मिश्रा, अविनाश कुमार राय, अजय कुमार सिंह, गब्रियल सोरेन, नंदकिशोर शर्मा संयुक्त महामंत्री व निर्भय राज, जुगल मुंडा, उपेंद्र कुमार पांडेय व सरफराज खान प्रदेश सहायक महामंत्री के पद पर निर्वाचित हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है