24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : भीषण गर्मी से लोग परेशान, पश्चिमी सिंहभूम के नोवामुंडी में 28 मीटर तक नीचे गिरा जलस्तर

कोल्हान में भीषण गर्मी पड़ रही है. पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में दिन में पारा 43 डिग्री तक पहुंच रहा है. इसके कारण सड़कें सुनसान है. जलस्तर भी नीचे गिरने लगा है. नोवामुंडी में 28 मीटर और चाईबासा में 18 मीटर तक नीचे गिर गया. इससे अधिकतर तालाब और कुएं सूखने के कगार पर है.

Jharkhand Weather Update News: पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा समेत आसपास में पिछले तीन दिनों से प्रचंड गर्मी पड़ रही है. उमस के कारण लोगों के दिन का चैन और रातों की नींद खराब हो रहा है. दोपहर में लोगों का घरों से निकलना मुहाल हो गया है. इस प्रचंड गर्मी के कारण भू-गर्भ जलस्तर तेजी से गिरने लगा है. चाईबासा का जलस्तर 18 मीटर तक गिर गया है. सबसे ज्यादा नोवामुंडी प्रखंड में 28 मीटर से ज्यादा नीचे चला गया है. वहीं, खूंटपानी, तांतनगर, मंझारी, झींकपानी, हाटगम्हरिया, मझगांव, कुमारडुंगी, जगन्नाथपुर व टोंटा को जलस्तर दो-तीन मीटर तक नीचे चला गया है. इससे ज्यादातर तालाब और कुआं सूखने के कगार पर हैं.

तपिश से सूख रहे हलख, सड़कों पर वीरानी

इधर, गर्मी के कारण शहर की सड़कें मध्याह्न 12 बजे वीरान हो जाती हैं. बहुत जरूरी होने पर घरों से निकलने वाले छांव तलाशते फिरते हैं. तपिश के कारण लोगों के हलक सूख रहे हैं. हालांकि शनिवार को मध्याह्न 12 बजे के बाद ज्यादातर समय आकाश में बादल छाये रहे. हल्की बूंदाबांदी भी हुई. इससे उमस और बढ़ गयी. लोग पसीने से तरबतर होते रहे.

राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की उठी मांग

इधर, आंबेडकराइट पार्टी के लोकसभा प्रभारी राम हरि गोप ने कहा कि सरकार को भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित कर देना चाहिए. बाढ़ और भूकंप जैसी आपदा में सरकार सहायता करती है. वहीं लू से मरने वाले लोगों को मुआवजा नहीं मिलता है.

Also Read: झारखंड में मानव तस्करी, 768 नाबालिग लड़के-लड़कियां का अब तक नहीं चला पता

नहीं पहुंचा आयुक्त का आदेश, पूर्व की तरह चले स्कूल

प्रचंड गर्मी को देखते हुए कोल्हान आयुक्त ने तीनों जिलों (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के समय में बदलाव का आदेश शुक्रवार को जारी किया. हालांकि, पश्चिम सिंहभूम जिले में शनिवार को पूर्व की तरह विद्यालयों का संचालन हुआ. दरअसल, आयुक्त कार्यालय से जारी पत्र को उपायुक्त ने आगे जारी नहीं किया है. इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने बताया कि आयुक्त कार्यालय से पत्र आया है. इसे देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. बता दें कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए आयुक्त कार्यालय से जारी पत्र में कक्षा पांच तक का समय पूर्वाह्न 6:30 बजे से पूर्वाह्न 9:30 बजे तक एवं कक्षा 6 से ऊपर कक्षाओं का समय पूर्वाह्न 6:30 बजे से पूर्वाह्न 10:30 बजे तक निर्धारित है. इसी प्रकार आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्वाह्न 6.30 बजे से पूर्वाह्न 9:30 बजे तक चलेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel