21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा में 9 को विश्व आदिवासी दिवस मनायेगा जेएलकेएम

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष करण महतो की अध्यक्षता में रविवार को चाईबासा कचहरी तालाब के परिसर में बैठक हुई.

चाईबासा.

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला अध्यक्ष करण महतो की अध्यक्षता में रविवार को चाईबासा कचहरी तालाब के परिसर में बैठक हुई. बताया गया कि 9 अगस्त को चाईबासा मुख्यालय में पार्टी विश्व आदिवासी दिवस मनायेगी. इसके लिए एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष बुआएं बिरुली को स्थान चयन व कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी. डेबिड कालुंडिया ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया. अधिवक्ता महेंद्र जामुदा ने कहा कि माॅनसून सत्र में कोल्हान के ज्वलंत मुद्दे उठाने के लिए केंद्रीय अध्यक्ष सह डुमरी के विधायक जयराम महतो को लिखित दिया जाएगा. युवा मोर्चा के अध्यक्ष अजय कुमार महतो ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है.

कई लोगों ने जेएलकेएम का दामन थामा

बैठक में कई लोगों ने जेएलकेएम की सदस्यता ली. इनमें मुकरि हेंब्रम, डॉक्टर अक्षय गोप, घासीराम बिरुवा, अजय पूर्ति, विकास पाड़ेया, बबलू पाड़ेया, प्रकाश पान, गुरुचरण हांसदा, नाैरू सुंडी, बीरसिंह गोप, मोतीराम सुंडी, हरीचरण सुंडी, रमेश सुंडी, बीरसिंह सुंबरूई, मोहन सिंह सुंडी, चाडू सुडी, सुनील मल्लिक, बबलू दास, संजय गोप, तुलसी बोयपाई, गोनो बोयपाई, हरीश बोयपाई, सुखबीर बोयपाई, पंचानंद कोडांगकेल, नंदलाल बिरुवा, सुपाय जारिका शामिल हुए. बैठक में नितिन जामुदा, अजय पूर्ति, अजय देवगन, मनीष कलुन्डिया, धर्मदास गोप, दीपक सवैया,मोहन सवैया,संजय कालिंदी, जितेंद्र बिरुवा,मनजीत सिंह कुंकल, घासीराम हसदा, प्रकाश पान, गिरीश राम बिरुली, सानतन तिरिया,मोती लाल बिरुवा, राजीव सिंह,जय सिंह,सत्यानंद, प्रिया मोतीलाल बरवा राजू गव जैसिंग जय देवगम, बिमल,समीर कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel