चक्रधरपुर. सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए चक्रधरपुर से हजारों कांवरियों का जत्था महादेवशाल धाम गोइलकेरा के लिए रवाना हुआ. रविवार की सुबह चक्रधरपुर-गोइलकेरा सड़क भगवा रंग से पट गया. वहीं, हर हर महादेव, बोल बम , बाबा की नगरी जाना है आदि जयकारे लगते रहे. रविवार की सुबह चक्रधरपुर के मुक्तिधाम घाट पर हजारों महिला-पुरुष कांवरिया पहुंचे थे. संजय नदी में पवित्र स्नान के बाद नदी घाट पर जल लेकर संकल्प लिया. बाबा के जयकारे लगाते हुए सड़क मार्ग से रवाना हुए. यह कांवरिया 55 किमी की दूरी तय करने के बाद महादेव शाल धाम पहुंचे. सोमवार की अहले सुबह मंदिर का पट खुलने पर लाइन में लग पर शिवलिंग कर जलाभिषेक करेंगे. कुछ कांवरिया शाम के समय डाक बम लगाते हुए रवाना हुए. इधर, रविवार को चक्रधरपुर गोइलकेरा मार्ग पर विभिन्न संस्था और समाजसेवियों ने जलपान की सेवा दी. कहीं सुबह का नाश्ता, तो कहीं दोपहर का खाना दिया गया. महादेवशाल धाम जाने वालों में चक्रधरपुर के साथ चाईबासा, बड़ाबांबो, राजखरसावां, सीनी, गम्हरिया, जमशेदपुर आदि क्षेत्र के कांवरिया हैं. दूरदराज के कांवरिया शनिवार की शाम को ही चक्रधरपुर पहुंच गये थे.
महादेवशाल स्टेशन में लगा चिकित्सा शिविर
महादेवशाल स्टेशन में रेलवे अस्पताल की ओर से विशेष प्राथमिक चिकित्सा शिविर लगाया गया है. शिविर में कांवरियों और श्रद्धालुओं को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराने के लिए आवश्यक दवा के साथ पारा मेडिकल, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, नर्स आदि टीम के साथ पांच सदस्यों के स्वास्थ्य कर्मियों की टीम श्रद्धालुओं की सेवा में लगी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है