चक्रधरपुर. बंदगांव प्रखंड के काडेंयोंग गांव निवासी आदिम जनजाति करम सिंह बिरहोर के तीन माह की बच्ची करिश्मा बिरहोर कुपोषण का शिकार हो गयी है. गरीबी के कारण माता-पिता बच्ची का इलाज करने में असमर्थ थे. जिला प्रशासन द्वारा काडेंयोंग गांव में रहने वाले बिरहोर परिवारों का सर्वे करने का निर्देश प्रखंड कार्यालय बंदगांव को दिया गया. बंदगांव कार्यालय में कार्यरत जनसेवक सदानंद होता ने बिरहोर परिवार का बेसलाइन सर्वे करने के लिए गांव पहुंचे. यह दौरान उन्हें पता चला कि गांव में करम सिंह बिरहोर की तीन माह की बेटी करिश्मा कुपोषित है. इसके बाद सदानंद होता ने बच्ची को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ अंशुमन शर्मा ने कहा कि बच्ची काफी कमजोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है