22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ग्रुप ए में कार्तिक, ग्रुप बी में निधि त्रिपाठी व ग्रुप सी में प्रार्ची प्रथम

रोटरी क्लब की ओर से अंतर विद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

चाईबासा. रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 25वीं अंतर विद्यालय वाद -विवाद प्रतियोगिता रविवार को स्थानीय बिहारी क्लब स्थित रोटरी क्लब परिसर में सरदार फौजा सिंह की स्मृति में आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का प्रायोजक खोखर परिवार था.

प्रतियोगिता में अलग-अलग विषयों में कक्षा पांचवीं से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अलग-अलग ग्रुपों में भाग लिया. प्रतिभागियों की तरफ से अपने-अपने विषय पर उत्कृष्ट वाक्यों का उदाहरण प्रस्तुत किया गया. ग्रुप सी में कक्षा 5 से 7 तक के विद्यार्थियों में किताब पढ़ना शिक्षा को रोचक बनाता है विषय पर अपना पक्ष और विपक्ष रखा. जबकि ग्रुप बी में कक्षा कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों ने विषय आधुनिक शिक्षा में ट्यूशन एवं कोचिंग सेंटर आवश्यक है पर अपना विचार प्रस्तुत किया. ग्रुप ए में 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने विषय जाति जनगणना समय की मांग है पर अपना विचार प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली में डॉ हरिश कुमार, डॉ अर्पित सुमन टोप्पो, अमरेश साव, अजय प्रसाद, श्रेय साव, बसंत खंडेलवाल एवं प्रशांत गुप्ता शामिल थे. कार्यक्रम में सचिव सुशील चौहान, गुरमुख सिंह खोखर, रितेश मुंधड़ा, निर्मल त्रिपाठी, विष्णु भूत, शीतल मुंधड़ा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

विजयी प्रतिभागियों में

ग्रुप ए

कार्तिक कुणाल (सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा) प्रथम,

द्वितीय स्थान – यश सिंह, (संत जेवियर इंग्लिश स्कूल चाईबासा) द्वितीयनव्या खिरवाल (संत जीवन इंग्लिश मीडियम स्कूल चाईबासा) तृतीय

ग्रुप बी

निधि त्रिपाठी (संत जेवियर इंग्लिश स्कूल) प्रथमआयुषी साव (संत विवेका इंग्लिश स्कूल चाईबासा) द्वितीय

वेदांत सतपति (डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा) तृतीय स्थानग्रुप सी :

कुमारी प्राची (जिला प्लस टू हाइस्कूल चाईबासा) प्रथमसुचित्रा राउत (डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा) द्वितीय

दीक्षा पसारी ( डीएवी पब्लिक स्कूल चाईबासा) तृतीय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel