21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : होली में होती है रंगों की बौछार रसिया…पर थिरके लोग

चाईबासा : पिल्लई हॉल में कवि सम्मेलन, हास्य, वीर व शृंगार रस से कवियों ने गुदगुदाया

चाईबासा.अखिल भारत वर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन की चाईबासा शाखा, एसआर रुंगटा ग्रुप, रुंगटा माइंस टीएमटी बार एंड रॉड की ओर से होली को लेकर हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन पिलाई टाउन हॉल में हुआ. जिसका श्रोताओं ने खूब लुत्फ उठाया व तालियां बजाकर हौसला अफजाई भी की. कवि सम्मेलन में कवियों ने हास्य, वीर रस, शृंगार रस से समा बांधा. मंच का संचालन कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने किया.

इस दौरान कवयित्री वंदना शुक्ला ने होली में होती है, रंगों की बौछार रसिया, मिल खेलो रंग रंगों का त्योहार रसिया कविता का पाठ किया. वहीं, श्रद्धा शौर्य ने वीरता को वरती, इस भारत की भव्यता को करुणा की कलमें सिखा गयी हैं चूड़ियां की प्रस्तुति दी. राजस्थान के केकडी के कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच ने कहा गुलोगुलशन से महकते जहान देखे हैं, हमने मुश्किल में सिकंदर महान देखे हैं. भूलकर नाज न करना उधारी किस्मत पे, हमने बारिश में भी जलते मकान देखे हैं. इसी तरह लाफ्टर चैंपियन सुनील व्यास ने कविता प्रस्तुत करते हुए कहा कि संस्कार मगर क्यूं खो जाते हैं, सच में यार याद बहुत आते हैं. अब सुनी-सुनी है छत, सुना है पास वाला मैदान की प्रस्तुति दी.

भारत माता का हरगिज सम्मान नहीं खोने देंगे : अभय

वहीं, अयोध्या के आंबेडकर नगर से आये अभय सिंह निर्भीक ने कहा भारत माता का हरगिज सम्मान नहीं खोने देंगे, अपने पूज्य तिरंगे का अपमान नहीं होने देंगे. संदीप शर्मा धार ने कहा राम में दो अक्षर हैं, जिससे सारी सृष्टि है. दो अक्षर हैं, जिससे सुख की वृष्टि है, जिसने खुशबू फूलों में दी. सूरज सुबह निकलता है. चंदा रूप बदलता है. दो अक्षर में सारा हिंदुस्तान बसा है.

सरस्वती वंदना से सम्मेलन की हुई शुरुआत

इससे पूर्व पिलाई टाउन हॉल में रात आठ बजे से रात्रि एक बजे तक हास्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ मां सरस्वती की आराधना से हुआ. कवि सम्मेलन की शुरुआत डीआइजी मनोज रतन चौथे, उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, असिस्टेंट कलेक्टर अर्नब मिश्रा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सदर संदीप अनुराग टोपनो, एसआर रुंगटा ग्रुप के मुकुंद रुंगटा, रमेश खिरवाल, पवन चांडक, कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, कवि प्रकाश पपलू, कवि संदीप शर्मा, कवि सुनील व्यास, कवि अभय निर्भीक, कवयित्री वंदना शुक्ला व कवयित्री श्रद्धा शोर्य ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

ये थे मौजूद

रमेश खिरवाल (लड्डू), अनिल मुरारका, रुपेश अग्रवाल, पवन चाण्डक, अशोक विजयवर्गी, अजय बजाज, मनोज शर्मा, संजय गर्ग, शिव बजाज, गिरधारीलाल पारीक, यशवंत सिंघल, अशोक नेवटिया, पवन गर्ग, राकेश बुधिया, आशीष चौधरी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel