23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चंपुआ में खुला केंद्रीय विद्यालय, कक्षा 5 तक होगी पढ़ाई

चंपुआ (ओडिशा) में केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से उठ रही थी. पांच वर्ष पूर्व इसकी मंजूरी मिली थी

जैंतगढ़.

चंपुआ (ओडिशा) में केंद्रीय विद्यालय की मांग लंबे समय से उठ रही थी. पांच वर्ष पूर्व इसकी मंजूरी मिली थी. जमीन की समस्या और कुछ तकनीकी कारणों से अधर में लटका था. इधर चंपुआ के लोग लगातार आंदोलित थे. सड़क से सदन तक आंदोलन हुआ. न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया, आखिरकार ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी, क्योंझर के सांसद अनंत नायक व चंपुआ विधायक सनातन महाकुड़ के प्रयास से परियोजना धरातल पर उतरी. इसी वर्ष से कक्षाएं शुरू हो जायेंगी. अभी विद्यालय के नये भवन बनने तक चन्द्रशेखर कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक में केंद्रीय विद्यालय की कक्षाओं का संचालन होगा.

पंजीकरण फार्म की बिक्री और जमा करने का समय 1 से 15 जुलाई तक

गुरुवार को भव्य समारोह के बीच चंपुआ प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर उमाकांत परीडा, सहायक जिला कलेक्टर फुरलाई बेशारा और तहसीलदार अंकित मार्के आदि ने विद्यालय का शुभारंभ किया. डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि केंद्रीय विद्यालय खुलने से चंपुआ के लोगों की लंबे समय की मांग पूरी हो गयी हैं. चंपुआ केवि के प्रभारी अध्यक्ष श्री झुरा ने बताया कि पंजीकरण फार्म की बिक्री और जमा करने का समय 1 से 15 जुलाई तक है, जबकि चयन और पंजीकरण प्रक्रिया 15 से 30 जुलाई के बीच पूरी की जाएगी. पंजीकरण के लिए चयन प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय एसोसिएशन के दिशा-निर्देशों के अनुसार होगी. अध्यक्ष ने बताया कि चालू शैक्षणिक वर्ष में कक्षा एक से कक्षा पांच तक पढ़ाई का प्रावधान है. फिलहाल केंद्रीय विद्यालय चंद्रशेखर कॉलेज के अस्थायी भवन में संचालित होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel