चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के रामदास भट्ठा गैलेन भट्ठी वार्ड संख्या तीन के दर्जन भर परिवार बुनियादी सुविधाओं के अभाव में नरकीय जीवन जीने को विवश हैं. लगातार बारिश ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. न तो आने-जाने के लिए पक्की सड़क है और न ही जल निकासी की व्यवस्था. घरों के चारों ओर घुटनों तक पानी भरा है, जिसमें चलकर लोगों को बाहर निकलना पड़ता है. कच्ची सड़क कीचड़ से सनी हुई है, जिससे आवागमन कठिन हो गया है. लगातार बारिश से घरों में पानी घुस रहा है और लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.
सांप, कीड़े-मकोड़े और मच्छरों का आतंक:
बारिश के कारण खेतों से सांप घरों में घुस रहे हैं. जहरीले कीड़ों और मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दिन में भी लोग मच्छरदानी का सहारा ले रहे हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि अगर जल्द ही जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो बीमारियों का खतरा और बढ़ जायेगा.पेड़ों पर लटके बिजली के तार, खतरे की घंटी:
वार्ड संख्या तीन के दर्जनों घरों में बिजली आपूर्ति पेड़ों के सहारे लटकते तारों से की जा रही है. बारिश और आंधी के समय ये तार बिजली दुर्घटना को न्योता देते हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पक्की सड़क, नाली निर्माण और बिजली के सुरक्षित पोल लगाने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाया गया, तो यहां जानमाल की बड़ी हानि हो सकती है.“बारिश में पेड़ों में करंट दौड़ने का खतरा रहता है. पेड़ की टहनी टूट कर तारों पर गिरती है, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों को सुरक्षित ढंग से पोल के माध्यम से लगाया जाए. –
जागन लोहरा
चारों तरफ पानी भर गया है, दिन-रात मच्छरों से परेशानी है. 24 घंटे मच्छरदानी में रहना पड़ रहा है.-मुन्नी देवी
हर बारिश में घर में पानी घुस जाता है. नाली नहीं बनी है, जिससे जल निकासी असंभव हो गया है.
-स्वाती देवी
हम सड़क के बिना जी रहे हैं. कच्ची सड़क है, जो बारिश में पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो जाती है. यहां जीवन नरक से भी बदतर हो गया है.-सुमन देवीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है