चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय ने नयी शिक्षा नीति-2020 (न्यू एजुकेशन पॉलिसी-2020) के तहत सभी विद्यार्थियों की शैक्षणिक जानकारी (एजुकेशन डिटेल्स) जुटाई जा रही है. विश्वविद्यालय ने स्नातक 2022-26 सत्र से शुरुआत की है. इसके तहत एफवाइयूजीपी ( फोर इयर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम ) के सेकेंड व फर्स्ट सेमेस्टर का डाटा अबतक अपलोड किया जा चुका है. विश्वविद्यालय के अंगीभूत 20 कॉलेजों व एफिलिएटेड 38 कॉलेजों के लगभग 35 हजार विद्यार्थियों का डाटा अपलोड कर दिया गया है. मानव संसाधन विकास विभाग ने सभी विद्यार्थियों की जानकारी जून, 2025 तक अपलोड करने का निर्देश जारी किया है.
यूजीसी ने सभी शैक्षणिक संस्थानों व एजुकेशनल इंस्टीट्यूट को विद्यार्थियों का शैक्षणिक डाटा अपार आइडी पर अपलोड करने को कहा है. केयू में 2022-26 से शुरुआत की गयी है. वर्ष 2024 में जारी परीक्षाफल के आधार पर विद्यार्थियों का क्रेडिट डाटा को अपार आइडी के साथ मैच कराते हुए जून 2025 में तक अपलोड करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है