चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय ने गुरुवार को कई अधिसूचना जारी की. नशा मुक्त भारत अभियान के तहत विश्वविद्यालय समेत 17 कॉलेजों में नशा मुक्ति सेल का गठन किया गया. विश्वविद्यालय में सेल का नोडल पदाधिकारी वनस्पति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दारा सिंह गुप्ता बनाये गये हैं. सेल में परीक्षा विभाग के ओएसडी डॉ धर्मेंद्र रजक, केयू के स्पोर्ट्स इंचार्ज डॉ मन्मथ नारायण सिंह समेत छात्र के रूप में धनंजय बारिक, आदित्य प्रधान व शोभा लक्ष्मी साहू को शामिल किया गया है. गुरुवार शाम 5 बजे तक कॉलेजों को अपने नोडल ऑफिसर व सेल के सदस्यों की जानकारी देने को कहा. नशामुक्ति सेल कॉलेज व विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के उपयोग रोकने के लिए प्रचार प्रसार किये जायेंगे.
शिक्षकों का हुआ अंतर स्थानांतरण
केएस कॉलेज सरायकेला के इतिहास विभाग के नीड बेस्ड शिक्षक डॉ कमलेन्दु का स्थानांतरण जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज किया गया. वहीं, एलबीएसएम कॉलेज के शिक्षक डॉ मोहन साहू का तबादला सरायकेला के काशी साहू कॉलेज कर दिया गया. इसकी अधिसूचना गुरुवार को जारी की गयी.कॉलेजों में बर्सर व परीक्षा नियंत्रक बदले गये
कुछ अंगीभूत कॉलेजों में नये परीक्षा नियंत्रक व बर्सर बनाये गये हैं. जमशेदपुर के करीम सिटी कॉलेज, सरायकेला के मॉडल महाविद्यालय, मझगांव डिग्री कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व टाटा कॉलेज चाईबासा शामिल हैं. वहीं एबीएम कॉलेज में नये बर्सर बनाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है