नाेवामुंडी.नोवामुंडी कॉलेज में एक्सिस बैंक लिमिटेड और टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से लैंग्वेज और कंप्यूटर लैब की शुरुआत की गयी है. बतौर मुख्य अतिथि अजीत अग्रवाल (एसवीपी सस्टेनेबिलिटी, एक्सिस बैंक लिमिटेड) ने इसका उद्घाटन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ मनोजीत विश्वास व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया.
मुख्य अतिथि श्री अग्रवाल ने कहा की लैंग्वेज लैब व कंप्यूटर लैब कॉलेज के बड़े सपनों की ओर एक महत्वपूर्ण पहल है. शिक्षा का वैश्विक महत्व है व पूरी दुनिया डिजिटल युग में प्रवेश कर चुकी है. झारखंड के इस सुदूर आदिवासी बहुल क्षेत्र में बसे नोवामुंडी कॉलेज के विद्यार्थियों को अब तकनीकी शिक्षा व भाषाई प्रशिक्षण के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी. टाटा स्टील फाउंडेशन के सीइओ सौरभ रॉय ने कहा कि इस सुदूर ग्रमीण क्षेत्र में नोवामुंडी कॉलेज उच्च शिक्षा की क्षेत्र में मिसाल कायम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अब हमें मिलकर नोवामुंडी कॉलेज को नैक ए-ग्रेड करवाना है, ताकि कॉलेज का और विकास हो सके. पूर्व सांसद गीता कोड़ा और टाटा स्टील के महाप्रबंधक अतुल भटनागर ने कहा कि कंप्यूटर लैब और भाषा प्रयोगशाला की स्थापना से छात्र ऑनलाइन लर्निंग, डिजिटल संचार प्रोग्रामिंग एवं अन्य तकनीकी कौशल विकसित कर सकेंगे. जिससे वह रोजगार और उच्च शिक्षा के बेहतर अवसरों के लिए अधिक सक्षम बनेंगे. विद्यार्थियों ने हो नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. कुलजिंदर सिंह ने अतिथियों व उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया.ये रहे उपस्थित
उद्घाटन समारोह में एक्सिस बैंक से वेग्नेश्वर रामलिंगम, आदित्य अग्रवाल, प्रशांत पांडे, शोबीत कुमार, सौरव राय, एस गांगुली, दिव्यांश राय, अविनाश, कुमार अभिषेक, अभिषेक अनुराग, तुलसीदास गनवीर व संदीप केसरवानी, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ मुरारी लाल बैद्य समेत दूर-दराज से आये मानकी, मुंडा, अभिभावक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है