तांतनगर.
तांतनगर के बड़ासिनी में शुक्रवार को समाजसेवी सलुका बारी की अध्यक्षता में ईचा डैम प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों की बैठक हुई. ईचा-खरकई बांध विरोधी संघ कोल्हान की बैठक में ईचा डैम का विरोध किया गया. सभी ने एक स्वर में डैम को रद्द करने का संकल्प लिया.
इस दौरान संघ के सचिव सुरेश कुमार सोय ने कहा कि डैम को किसी भी कीमत पर बनने नहीं दिया जायेगा. डैम रद्द करवाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का रास्ता भी बताया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में आता है. बिना ग्रामसभा किये डैम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया था, इसलिए कानूनी रूप से डैम निर्माण गलत है. संघ उपाध्यक्ष रेययांस सामड ने कहा कि विनाशकारी ईचा डैम बनाकर सरकार उद्योग को फायदा पहुंचाना चाहती है, लेकिन किसी भी कीमत पर डैम नहीं बनने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि डैम का पुनर्निर्माण कराकर मुख्यमंत्री आदिवासियों को जड़ से खत्म करना चाहते हैं. बैठक को रेयांस सामड, बाबलू कालुंडिया, सालुका बारी, रोबिन अल्डा सुरेश कुमार सोय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है