25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : जगन्नाथ मंदिर से जोड़ो घोड़ा तक सड़क जर्जर, चोटिल हो रहे राहगीर

देवगांव : सड़क के लिए डीसी ऑफिस पहुंचीं महिलाएं

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के केंदो देवगांव में जगन्नाथ मंदिर से जोड़ो घोड़ा तक (2500 फीट) सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में है. गांव में चार हजार से अधिक लोग निवास करते हैं. सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है. ग्रामीणों की मांग को देखते हुए बुधवार को गांव की महिला समिति सदस्यों के साथ पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड डीसी कार्यालय चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने डीसी को मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र में कहा कि केंदो देवगांव में जर्जर सड़क से ग्रामीण परेशान हैं. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से बरसात में परेशानी हो रही है. उन्होंने केंदो देवगांव में जगन्नाथ मंदिर से जोड़ो घोड़ा तक 2500 फीट सड़क का निर्माण जनहित में यथाशीघ्र कराने की मांग की है.

सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे आवागमन में होती है परेशानी

गांव के किनारे ही आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव (केंदो) है. यहां के 910 छात्र-छात्राएं कई गांवों से पढ़ने के लिए यहां पहुंचते हैं. केंदो देवगांव के इसी जर्जर सड़क से विद्यार्थी आवागमन करते हैं. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं. बरसात के समय सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी चुनौतीपूर्ण समस्या है. लगातार दो पहिया वाहन सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहे हैं. कई बार ग्रामीणों ने बैठक कर उच्च पदाधिकारियों को आवेदन माध्यम से उक्त जर्जर सड़क के बारे अवगत कराया. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. मौके पर महिला समिति के प्रमुख लक्ष्मी मुंडा, गणेश तांती समेत काफी संख्या में महिला समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel