चक्रधरपुर
. चक्रधरपुर- सोनुवा रोड स्थित आदिवासी कॉलेज हॉस्टल पर ठनका गिर गया. हालांकि, हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 4:00 बजे आदिवासी ब्वॉयज कॉलेज हॉस्टल में दर्जनों विद्यार्थी थे. इसमें कई विद्यार्थी पढ़ रहे थे, तो कई विद्यार्थी सोये हुये थे. इसी दौरान छात्रावास के ऊपर आसमानी बिजली गिर गयी. लेकिन, किसी प्रकार की जान माल को क्षति नहीं पहुंची है. केवल छात्रावास की दीवारों में दरार आयी है. इस घटना से छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों में दहशत का माहौल है. विद्यार्थियों ने कहा कि छात्रावास में तड़ित चालक यथाशीघ्र प्रशासन की ओर से लगायी जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है