22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नक्सली डंप से एलएमजी व पोटेशियम क्लोराइड बरामद

टोंटो : पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस एवं सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को टोटो थाना क्षेत्र के दिरीबुरू गांव के पास एक नक्सली डंप बरामद कर नष्ट कर दिया है. उक्त डंप से हथियार व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गयी है. भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ वर्ष 2022 से लगातार चलाये जा रहे संयुक्त अभियान के क्रम यह कार्रवाई की गयी.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गये नक्सली डंप की जानकारी 29 मार्च को मिली थी. जिसके बाद टोंटो थानांतर्गत वनग्राम सरजामबुरू व दिरीबुरू जंगल व पहाड़ी पर सर्च अभियान शुरू किया गया था. सोमवार को सुरक्षाबलों ने दिरीबुरू से एक नक्सली डंप बरामद कर उसे ध्वस्त कर दिया. नक्सली डंप से एक एलएमएजी सहित पोटेशियम क्लोराइड व एथलीन डायमाइन के अलावा अन्य सामान भी बरामद किये गये हैं. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ संचालित अभियान जारी है.

———————-

नक्सली डंप से बरामद सामान

1. मैगजीन 7.62 एलएमजी–01

2. वेल्डिंग रड- 753. सिरिंज-04

4. वेल्क्रो- 01 बंडल5. कटर–01

6. साइकिल फ्रेम- 017. बोतल (थर्मल)-07

8. पोटेशियम परमैग्नाइट- 03 बोतल9. पोटेशियम क्लोराइड- 12 बोतल

10. एथिलीन डायमाइन- 11 बोतल11. अन्य दैनिक उपयोग के सामान

—————

अभियान में ये थे शामिल

1. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस

2. सीआरपीएफ 197वीं बटालियन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel