चाईबासा.
चाईबासा के एक होटल में रविवार को मगदा गौड़ महासंघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष राजेश गोप ने की. महासंघ की ओर से 6 जुलाई, 2025 को रवींद्र भवन चाईबासा में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसेलिंग प्रोग्राम की समीक्षा की गयी. कहा गया कि कार्यक्रम में कुछ त्रुटियां रह गयीं.भविष्य में दूर करने का निर्णय लिया गया. जिन विद्यार्थियों की काउंसेलिंग की गयी, उनको निरंतर फॉलो-अप करने का निर्णय लिया गया. मगदा गौड़ महासंघ शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए अधिकतर शिक्षा पर कार्य करेगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री कोचिंग इंस्टीट्यूट की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष रमेश कुमार गोप ने समारोह के आयोजन का खर्च विवरण या आय-व्यय प्रस्तुत किया. बैठक में संगठन का विस्तार व सशक्तीकरण पर बल दिया गया. मौके पर गणेश गोप, हरिचरण गोप चंदन कुमार गोप, अजीत गोप, डॉक्टर नंदलाल गोप, मनोज कुमार गोप, पदमश्री गोप, प्रीति कुमारी गोप, बसंत कुमार गोप, नीलम गोप, धीरज महाकुड़, महेंद्र गोप, मातु गोप, सुभाष गोप, गोपीनाथ गोप, गोविंद गोप आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है