चाईबासा.
मगदा गौड़ प्रतिभा सम्मान समारोह सह करियर काउंसेलिंग छह जुलाई को रवींद्र भवन चाईबासा सभागार में होगा. उक्त निर्णय मगदा गौड़ महासंघ की बैठक में लिया गया. इस वर्ष कोल्हान प्रमंडल में जैक बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक पराप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मानित किया जायेगा. वहीं, सीबीएसइ और आइसीएसइ में 80 प्रतिशत या अधिक अंक वाले सम्मान के पात्र होंगे. बच्चे 30 जून 2025 तक पंजीकरण करा सकते हैं.कार्यक्रम के लिए के कृष्ण गोप को संचालन समिति बनी है. इसमें धीरज महाकुड़ को अध्यक्ष, रविंद्र गोप, हरिचरण गोप को उपाध्यक्ष, चंदन गोप को सचिव और प्रधान गोप को सहायक सचिव, सागर गोप एवं बाबूलाल गोप को मीडिया प्रभारी रमेश गोप को कोषाध्यक्ष एवं डीकू गोप, परमानंद गोप को सहायक कोषाध्यक्ष बनाया गया. मंच संचालन की जिम्मेदारी अजीत गोप, शंकर गोप एवं आकाश गोप को दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है