23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : नोवामुंडी में त्रिमूर्ति संग निकले महाप्रभु, रथयात्रा में दिखी श्रद्धा और सहभागिता

नोवामुंडी डीवीसी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गयी.

नोवामुंडी.

नोवामुंडी डीवीसी स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर से भगवान जगन्नाथ महाप्रभु, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की भव्य रथयात्रा निकाली गयी. इस मौके पर रथ को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. मंदिर प्रांगण में विधिवत पूजा-अर्चना एवं हवन-आरती के बाद भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया गया. अपराह्न 3 बजे मंदिर के गर्भगृह से त्रिमूर्ति को बारी-बारी से पूजा कर रथ पर विराजित किया गया. जैसे ही भगवान रथ पर सवार हुए, पूरा क्षेत्र जय जगन्नाथ के जयघोष से गूंज उठा.

श्रद्धा से खींचा गया रथ, जगह-जगह हुआ स्वागत

भक्तों ने रथ की रस्सी थामकर भगवान को मौसीबाड़ी (न्यू टाउनशिप) की ओर खींचा. रथयात्रा डीवीसी मंदिर से होते हुए डीएवी स्कूल, पीजी कैंप, सेंटर कैंप, गोरखा हटिंग, बालीझरण, पुराना टिस्को अस्पताल, ओल्ड फूड प्लाजा रोड, एमइ स्कूल होते हुए मौसीबाड़ी न्यू टाउनशिप पहुंची. रास्ते भर श्रद्धालुओं ने रथ की पूजा की और भक्ति भाव से प्रभु का स्वागत किया. न्यू टाउनशिप मौसीबाड़ी में त्रिमूर्ति की विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा यहां शुक्रवार से विश्राम करेंगे और 5 जुलाई, शनिवार को वापस डीवीसी मंदिर लौटेंगे.

महाप्रसाद वितरण और सुरक्षा व्यवस्था

मौसीबाड़ी में भक्तों के बीच खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. रथयात्रा मार्ग में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. सब इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह दलबल के साथ मुस्तैद रहे, वहीं कई मार्गों पर नो इंट्री की व्यवस्था भी लागू की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel