चाईबासा.
जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) से संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों व परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. उपायुक्त ने सभी कर्मियों को पारदर्शिता व समर्पण के साथ काम कर निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. जिले में अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह गठित कर महिलाओं को आजीविका से जोड़ने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाया जा सके.जिले में 14525 स्वयं सहायता समूह, 1287 ग्राम संगठन और 75 क्लस्टर कार्यरत
डीसी में संचालित कार्यक्रमों की प्रगति सहित ग्रामीण विकास विभाग, महिला सशक्तीकरण व नशामुक्ति के लिए जेएसएलपीएस के माध्यम से किये गये कार्यक्रमों पर चर्चा की. जेएसएलपीएस के बीपीएम ने आम बागवानी योजना के सफल क्रियान्वयन पर आम भेंट कर उपायुक्त का स्वागत किया. कार्यक्रम प्रबंधक आशियानी माड़की ने जिले की प्रगति रिपोर्ट, योजनाओं की वर्तमान स्थिति व आगामी कार्य योजना को पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया. बताया गया कि जिले के कुल 18 प्रखंडों की 216 पंचायत में 14525 स्वयं सहायता समूह, 1287 ग्राम संगठन और 75 क्लस्टर कार्यरत हैं.उपायुक्त ने मॉडल संकुल संगठन का प्रशिक्षण व क्षमतावर्द्धन कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया. इससे मॉडल संकुल संगठन को एक स्थायी कार्यस्थल मिल सकेगा. उनके संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आये. सभी विभागों के सहयोग से जमीनी स्तर पर लखपति किसानों के लिए संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिये गया. योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है