चाईबासा.मारवाड़ी युवा मंच और जागृति शाखा चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को गणगौर महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इसमें समाज की महिलाओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया. इस अवसर पर सबसे अच्छी गणगौर और ब्यावली महिलाओं में सबसे सुंदर शृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पारंपरिक वस्त्र व शृंगार से सुसज्जित महिलाओं ने महोत्सव को खास बनाया. जागृति शाखा अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने कहा कि गणगौर महोत्सव एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो नारी सशक्तीकरण, खुशहाली और समाज में सहयोग की भावना को बढ़ावा देता है. यह पर्व विशेष रूप से महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं. इस दिन को लेकर महिलाएं विशेष रूप से गणगौर की पूजा करती हैं और पारंपरिक गीतों, नृत्य के बीच इस पर्व को मनाती हैं.
मारवाड़ी सांस्कृतिक क्विज प्रतियोगिता में दिखी उत्साहपूर्ण भागीदारी
इस अवसर पर आयोजित मारवाड़ी सांस्कृतिक क्विज प्रतियोगिता में समाज के बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता ने सभी को मारवाड़ी संस्कृति, इतिहास और परंपराओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. समाज के हर वर्ग की भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया. समाज के सभी सदस्य इस आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए एकजुट दिखे.महिलाओं व बच्चों को किया सम्मानित
मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा और चाईबासा जागृति शाखा के सदस्यों ने सभी महिलाओं और बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया. इस महोत्सव ने समाज में परंपरा, संस्कृतियों और सामाजिक जुड़ाव को और भी मजबूत किया है. कार्यक्रम में अध्यक्ष आशीष कुमार चौधरी, सचिव बसंत खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रियम चिरानिया, प्रियांशु केडिया, हर्ष सुल्तानिया, अजय कुमार मोहता, आदित्य राज अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, पूर्व राष्ट्र अध्यक्ष एवं सलाहकार बलराम सुल्तानिया, सुशील चूमल, लतिका अग्रवाल, सूची चिरानिया, भारती अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, शिल्पा पिरोजीवाला, पूनम खिरवाल, अन्नपूर्णा शर्मा, बेला सुल्तानिया, रुचि अग्रवाल, नमिता सुल्तानिया, वीणा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रिंकू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, स्वीटी दोदराजका, पिंकी विजयवर्गी, श्वेता जलन, श्वेता दोदराजका, नेहा नेवटिया, शिखा दूसराजका, कृष्ण अग्रवाल, दीपा लोढ़ा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है