22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News :4 अप्रैल से भरा जायेगा एमबीबीएस पार्ट वन के थर्ड प्राेफेशनल सप्लीमेंट्री का फॉर्म

चार अप्रैल से 12 अप्रैल तक निर्धारित परीक्षा शुल्क 1600 रुपये देकर विद्यार्थियों को फॉर्म भरना पड़ेगा.

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के परीक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को एमबीबीएस पार्ट वन के थर्ड प्रोफेशनल सत्र 2020- 25 की सप्लीमेंट्री परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी की गयी. चार अप्रैल से 12 अप्रैल तक निर्धारित परीक्षा शुल्क 1600 रुपये देकर विद्यार्थियों को फॉर्म भरना पड़ेगा. कॉलेज में विद्यार्थियों द्वारा भरे गये फॉर्म को कॉलेज द्वारा 15 अप्रैल तक केयू के परीक्षा विभाग में जमा कराना होगा. वहीं, 16 अप्रैल से 15 अप्रैल तक फॉर्म भरने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है. इस अवधि में फॉर्म भरने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा फीस के साथ ही 500 रुपये का विलंब शुल्क भी जमा कराना होगा. इस अवधि में भरे गये फॉर्म को 19 अप्रैल तक केयू के परीक्षा विभाग में जमा कराना होगा.

केयू : स्नातक सेकेंड इयर की परीक्षा 24 अप्रैल से

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में सत्र 2023-27 के स्नातक सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा तिथि की घोषणा गुरुवार को परीक्षा विभाग ने की. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक व दूसरी पाली अपराह्न 2 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी. परीक्षा 24, 25, 26, 28, 29 व 30 अप्रैल और 2 , 3, 5 व 6 मई तक होगी. विद्यार्थी अपने कॉलेज में परीक्षा से संबंधित विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न 20 कॉलेजों में केन्द्र बनाये गये हैं. इन केन्द्रों में 35 कॉलेजों के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel