चाईबासा.आदिवासी हो समाज महासभा कला एवं संस्कृति भवन हरिगुटू चाईबासा में केंद्रीय कमेटी के उपाध्यक्ष बामिया बारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस दौरान उपायुक्त कार्यालय, कल्याण शाखा व आइटीडीए परियोजना निदेशक के पत्र पर रायशुमारी की गयी, जिसमें पूजन सामग्री क्रय सूची उपलब्ध कराने, अनुमानित खर्च-बजट के विषय में विभिन्न ग्राम की दियुरियों से राय ली गयी.
वहीं, प्रत्येक गांव में सामाजिक स्तर पर अलग-अलग पारंपरिक त्योहारों विशेषकर मागे पर्व, बा पर्व, हेरोः पर्व और जोमनामा पर्व पर पूजन सामग्री खरीदने के लिए एक पर्व में 19,103 रुपये की लागत से कुल चार पर्व के लिए अनुमानित वार्षिक बजट के रूप में 76,520 रुपये तय किया गया. आदिवासी हो समाज महासभा के सहयोग से सरकार द्वारा ग्राम के दियुरियों को आर्थिक सहयोग रूप में फंड उपलब्ध कराने की सामाजिक उद्देश्यों को प्रस्ताव में लाया गया. पूजन सामग्री सूची के साथ लगभग 972 गांव के लिए वार्षिक बजट के रूप में 18, 59, 04, 360 रुपये का अनुमानित बजट प्रस्तुत किया गया. पूजन सामग्री-सूची, खर्च-बजट सहित प्रास्तवनाओं को विभागीय व जिला-प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.प सिंहभूम में 1642 गांव
गौरतलब है कि पश्चिमी सिंहभूम जिले में पंचायत के अनुसार करीब 1642 गांव हैं. जिले के गांवों में उक्त पर्व-त्योहारों पर गांव के लोगों से भी सहयोग लिया जाता है. साथ ही जनप्रतिनियों द्वारा भी सहयोग किया जाता है. ऐसे में राज्य सरकार पूजन सामग्री के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से गांव के लोग अपने पर्व- त्योहारों को बेहतर तरीके से मना सकेंगे.बैठक में ये थे उपस्थित
आदिवासी हो समाज महासभा राष्ट्रीय कमेटी के महासचिव सोमा कोड़ा, शिक्षा सचिव विपिन तामसोय, आदिवासी हो समाज युवा महासभा के राष्ट्रीय महासचिव गब्बर सिंह हेम्ब्रम, सरायकेला-खरसावां जिला उपाध्यक्ष सुखराम सोय, सरायकेला अनुमंडल कोषाध्यक्ष विशु रघु, पश्चिमी सिंहभूम जिला कोषाध्यक्ष सत्यव्रत बिरुवा, विश्वजीत बिरुवा, पवन बिरुवा, सुरेश पिंगुवा, थॉमस बिरुवा, पाईकिराय हेम्ब्रम आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है