22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा सदर थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

चाईबासा सदर थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक

चाईबासा.

बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सदर थाना में सोमवार शाम को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो ने की. बैठक में सदस्यों ने पानी-बिजली व साफ-सफाई जैसी समस्याओं को रखा. समस्याओं से अवगत होने के बाद एसडीओ श्री टोपनो ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि समाज में आपसी भाईचारा बनाये रखने और विशेष रूप से अफवाहों से सावधान रहने की अपील की. कहा कि बकरीद में बलि देने के बाद अवशेष को जहां-तहां नहीं फेंकने की अपील की. कहा कि त्योहार खुशी और उल्लास का प्रतीक होता है.

यहां सभी धर्म के लोग एकजुट होकर त्योहार मनाते हैं. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टूटी ने कहा कि बकरीद पर्व में ईदगाह समेत सभी मस्जिदों के अलावा चौक-चौराहों पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस तैनात रहेगी. क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी. उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी भी भड़काऊ पोस्ट से बचने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखेगी. अफवाह या भ्रामक सूचना से सावधान रहें. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करेंगे. बैठक में सदर थाना प्रभारी तरूण कुमार, बीडीओ अभिताभ भगत, सीओ उपेंद्र कुमार, नगर परिषद के प्रशासक संतोषिनी मुर्मू समेत अन्य पदाधिकारी एवं पश्चिमी सिंहभूम चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार ओझा, चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसुदन अग्रवाल, नितिन प्रकाश, त्रिशानु राय, जहांगीर आलम, वसीउर रहमान समेत सभी समुदाय के गणमान्य लोग समेत शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel