चाईबासा.
सदर थाना में गुरुवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने लोगों से शांति व सौहार्द्र से मुहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चाईबासा में हमेशा सभी धर्मों के लोग भाइचारे के साथ किसी भी त्योहार को मनाते हैं. उसे बरकरार रखने की जरूरत है. कहा कि सरकार की गाइडलाइन का पालन करना है. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार में बिजली नहीं कटेगी.पर्व-त्योहार में अफवाहों से दूर रहें, भाईचारे के साथ त्योहार मनायें.
एसडीपीओ बहामन टूटी ने कहा कि मुहर्रम के मौके पर पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. यदि कोई असामाजिक तत्वों द्वारा त्योहार में खलल डालने का प्रयास किया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी गड़बड़ी की आशंका हो, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें. कहा कि जुलूस की ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी तथा सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जायेगी. बैठक में सीओ उपेंद्र कुमार, सदर थाना प्रभारी तरुण, मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर, नगर प्रशासक संतोषीनी मुर्मू, बिजली विभाग, पेयजल विभाग समेत चाईबासा चेंबर के अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, त्रिशानु राय, संचू तिर्की, वसीउर रहमान आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है