गुवा.
झारखंड मजदूर संघर्ष संघ व सेल प्रबंधन किरीबुरु के बीच शनिवार की रात को मजदूरों की समस्याओं के निदान पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें ठेका श्रमिकों काे समान कार्य के लिए समान भत्ता, श्रमिकों को आवासीय सुविधा, रात्रि पाली में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को रात्रि पाली भत्ता बोकारो व गुवा खदान के समान भुगतान करने, सीक लीव सीएल आदि छुट्टी देने, ठेका श्रमिकों को किरीबुरु अस्पताल में गुवा के भांति सुविधा देन आदि पर चर्चा की गयी. सेल प्रबंधन ने इसे शीघ्र उच्च अधिकारी से अप्रूवल लेकर किरीबुरु खदान में लागू करने पर सहमति जतायी. वहीं इस कार्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी एचआर के उप प्रबंधक को दिया गया. समान कार्य पर समान वेतन के लिए ठेका श्रमिकों की विभागाध्यक्ष से कार्य प्रणाली की सूची प्रस्तुत कर इस पर अमल किये जाने की सहमति सीजीएम कमलेश राय ने दी.चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्णय
किरीबुरु अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ की आवश्यकता बैठक के दौरान छाया रहा. चर्चा में डॉ मधुसूधन दास ने भाग लिया.अल्ट्रासाउंड और ब्लड बैंक को अपडेट रखने व समय से आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को अन्यत्र रेफर किये जाने पर जोर दिया गया. सीजीएम ने बताया कि किसी काे रेफर करने के मामले में प्रबंधन हस्तक्षेप नहीं करता है. वहीं महामंत्री राजेंद्र सिंधिया ने कहा कि अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है. जीवन से खिलवाड नहीं करना चाहिए. इस मसले पर सेल किरीबुरु प्रबंधन द्वारा अस्पताल को आवश्यक निर्देश देने की बात कही गयी. डॉक्टर के प्रेस्क्रीप्श्सन पर मेडिसिन काउंटर द्वारा उच्च चिकित्सक की हस्ताक्षर पर सवाल उठाया गया. सीजीएम ने अस्पताल को काउंटर से ऐसा नहीं करने की हिदायत अस्पताल प्रबंधन को दी. वहीं सोमवार को अस्पताल में बैठक कर इस प्रक्रिया को बंद करने के लिए आदेश जारी करने का भी निर्देश दिया गया.ये रहे उपस्थित
बैठक में प्रबंधन से सीजीएम कमलेश राय, नए सीजीएम,महाप्रबंधक सिविल जयकार, डॉ मधुसूदन दास, उप महाप्रबंधक एचआर अमित विश्वास उपस्थित रहे. वहीं झारखंड मजदूर संघर्ष संघ किरीबुरु की ओर से केंद्रीय अध्यक्ष रामा पाण्डे, उपाध्यक्ष बुधन सिंह कुंकल, महामंत्री राजेंद्र सिंधिया, संगठन सचिव संजय तिग्गा, प्रभा सिद्दु, सिया बिहारी,लीबिया बारला, सत्यजीत दास, लखन चाम्पिया, पीसी मलिक, राजेंद्र मेनन, तापस पात्रो आदि रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है