23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सेंटर कैंप-डांगुवापोसी में 6 को व नोवामुंडी बाजार में रामनवमी जुलूस 7 को

नोवामुंडी थाना में रामनवमी, ईद व बसंती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

नोवामुंडी.नोवामुंडी थाना परिसर में रविवार को थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह की अध्यक्षता में रामनवमी, ईद व बसंती पूजा को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इस दौरान पर्व को शांतिपूर्ण, आपसी सौहार्द्र व भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. रामनवमी का जुलूस नोवामुंडी में दो स्थान व नोवामुंडी थाना क्षेत्र के डांगुवापोसी के एक स्थान से निकाला जाता है. इस वर्ष रामनवमी का पर्व 6 अप्रैल रविवार को है. लेकिन नोवामुंडी बाजार रविवार को लगती है. इसे लेकर बाजार समिति के द्वारा रामनवमी की पूजा 6 मार्च को मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया. वहीं, सोमवार के दिन 7 मार्च को रामनवमी का जुलूस दोपहर 2 बजे से निकालने का निर्णय लिया. ईद चांद देखे जाने पर 31 मार्च या एक अप्रैल को लखनसाई छोटी मस्जिद और ईदगाह में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की जायेगी.

जुलूस के लिए मार्ग तय

नोवामुंडी बाजार का जुलूस बाजार परिसर से निकलकर बोकारो साइडिंग, मेन रोड होते हुए बाजार चौक से डीवीसी हनुमान मंदिर, ओवरब्रिज से नोवामुंडी थाना परिसर पहुंचेगा. यहीं से जुलूस का विसर्जन हो जायेगा. जुलूस नोवामुंडी बाजार मंदिर प्रांगण लौट जायेगा. वहीं, डांगुवापोसी रामनवमी पूजा के कमेटी अध्यक्ष कादिर अली ने बताया कि रामनवमी का जुलूस रविवार 6 अप्रैल के दिन ही निकाला जायेगा. यहां एक ही स्थान से जुलूस निकलता है. पुराना शिव मंदिर कॉलोनी से निकल कर रेलवे क्लोनी, बाजार मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर आयेगा. वहीं, नोवामुंडी सेंटर कैंप गोरखा हटिंग हनुमान मंदिर समिति के द्वारा रविवार के दिन 6 अप्रैल को ही रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा. मीटिंग में बसंती पूजा कमेटी टॉप कैंप के सदस्यों ने बताया कि 3 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू हो रही है. टॉप कैंप में बसंती पूजा धूमधाम मनायी जाती है. बसंती पूजा का विसर्जन सोमवार के दिन 7 अप्रैल को होगा.

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद

थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह ने कहा कि रामनवमी व ईद को लेकर प्रशासन की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. रामनवमी विसर्जन जुलूस के दिन रविवार व सोमवार को विसर्जन जुलूस निकालने से एक घंटे पहले बिजली आपूर्ति बंद कर दी जायेगी. लोहामंडी में सुबह से रात विसर्जन जुलूस खत्म होने तक ही बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री रहेगी. रामनवमी में डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी तरह के अश्लील गानों को बजाने पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वालों पर कार्रवाई होगी. रामनवमी कमेटी के 10 -10 सदस्य वॉलंटियर के रूप में रहेंगे. आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस व मेडिकल की टीम तैनात रहेगी. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड भी अलर्ट मोड पर रहेगा.

बैठक में ये रहे मौजूद

वासुदेव मुंडा, नयन कुमार सिंह, पूर्णिमा कुमारी, अखिलेश सिंह, अभिनय कुमार, राजीव रंजन, करुणाकर तिवारी, सुशील सिंह, मंगल सिंह सुरेन, सचिन सेठ, पुरुषोत्तम अग्रवाल, मो ख्वाजा, रमेश अग्रवाल, फिरोज खान, मो यासीन, रिजवान अंसारी आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel