चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिले में गर्मी में पेयजल की समस्या रहती है. इससे बचने के लिए बुधवार को समाहरणालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. इसमें जिले में बंद पड़े चापाकलों की मरम्मत करने पर जोर दिया गया. जिले में फिलहाल 2167 चापाकल खराब हैं.
उपायुक्त ने बताया कि गर्मी में लोगों को पेयजल आसानी से मिले, इसके लिए डीएमएफटी फंड से बंद चापाकल की मरम्मत की योजना को स्वीकृति दी गयी है. चाईबासा व चक्रधरपुर पेयजल प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि चापाकलों की मरम्मत के बाद चापाकल को विशेष रंग से चिह्नित करें. क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह सुनिश्चित हो कि चापाकल की मरम्मत की गयी है. चापाकल मरम्मत कार्य की निगरानी के लिए जिला स्तर पर विशेष टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है.चापाकलों के पाइप बदलने की तैयारी
बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, चाईबासा पेयजल एवं स्वच्छता मंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार व चक्रधरपुर के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे. गौरतलब हो कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के स्वच्छता विभाग के कुल 2167 चापाकल लंबे समय से बंद हैं. इन चापाकलों के पाइप खराब चुके हैं. इन चापाकलों के पाइप बदलकर नया लगाने की तैयारी चल रही है.
चाईबासा प्रमंडल में 13 हजार चापाकल, 20 फीसदी बंद
जानकारी के अनुसार, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के चाईबासा में प्रमंडल में कुल 13 हजार चापाकल हैं. इसमें से 15- 20% चापाकल रिपेयरिंग और मेंटेनेंस की वजह से बंद हैं. विदित हो कि उपायुक्त के निर्देश पर सभी चापाकलों का भौतिक सत्यापन कराया गया था. इस दौरान कुल 2167 चापाकल की सूची तैयार की गयी.चक्रधरपुर प्रखंड में सबसे अधिक चापाकल खराब
जिले के चक्रधरपुर प्रखंड में सर्वाधिक 230 चापाकल खराब पड़े हैं. इसके बाद मंझारी प्रखंड में 150 व सदर प्रखंड में 142 चापाकल से पानी नहीं निकल रहा है. गुदड़ी प्रखंड में सबसे कम 70 चापाकल बेकार पड़े हैं.——————————–
जिले बंद चापाकलों की सूची
प्रखंड खराब चापाकलसदर 142 खूंटपानी 112
झींकपानी 120तांतनगर 107मंझारी 150मझगांव 132
हाटगम्हरिया 128कुमारडुंगी 116जगन्नाथपुर 105टोंटो 75
नोवामुंडी 129चक्रधरपुर 230बंदगांव 120सोनुवा 110
गोइलकेरा 94गुदड़ी 70मनोहरपुर 135आनंदपुर 92
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है