मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के नंदपुर पंचायत भवन में गुरुवार को जेएसएलपीएस एवं सारंडा वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वावधान में पत्तल दोना मशीन वितरण को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन विधायक जगत माझी, बीडीओ शक्ति कुंज, रेंजर रामनंदन राम ने किया. मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि महिलाएं रोजगार से जुड़ेंगी तो परिवार और समाज सशक्त होगा. हर परिवार को रोजगार से जोड़ना मेरी प्राथमिकता है. कहा कि हमारी सरकार गांव स्तर पर रोजगार के साधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. महिला स्वरोजगार के तहत ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार से जोड़ा जा रहा है. उन्होंने जंगल को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करते हुए कहा कि जंगल से हमें रोजगार मिल सकता है. जंगल को कटने और जलने से बचाना है. प्रथम चरण में 16 महिला समूहों के बीच पत्तल-दोना मशीन का वितरण किया गया, जबकि और 40 समूहों के बीच वितरण की योजना है. इस मौके पर रामनंदन राम, जोगिंदर पात्रा, अकबर खान, बहादुर मुर्मू, विक्रम सिंह, बबलू खान समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है