25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : दुकान में सेंधमारी कर ढाई लाख के मोबाइल चोरी

चोरों ने गुरुनानक टेलीकॉम दुकान को बनाया निशाना, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला

चक्रधरपुर

. चक्रधरपुर में चोरों के एक गिरोह ने शनिवार रात में भगत सिंह चौक के पास एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. चोरों ने सेंध लगाकर लगभग दो से ढाई लाख रुपये के मोबाइल और अन्य कीमती सामान चुरा लिये. साथ ही काउंटर में रखे नगद रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार भगत सिंह चौक पर पलक सलूजा की मोबाइल दुकान उसके घर के समीप है. शनिवार रात 9 बजे वह दुकान बंद कर अपने घर चला गया. रात में चोरों ने दुकान के एस्बेस्टस सीट काटकर अंदर घुस गये.

चोरों ने करीब दो से ढाइ लाख रुपये के मोबाइल और नगद रुपये की चोरी कर ली.

इधर, रविवार सुबह 10 बजे पलक ने जब दुकान खोली, तो देखा की सारा सामान बिखरा पड़ा था. दुकान में रखे मोबाइल और नगद रुपये गायब थे. इसके बाद उसने चक्रधरपुर थाना को घटना की सूचना दी. पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. इस संबंध में दुकानदार पलक सलूजा ने बताया कि सभी कीमती मोबाइल और अन्य सामानों की चोरी हुई है. इस घटना से उन्हें दो लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा है.

पुलिस दुकान पहुंचकर मामले की जानकारी ली और घटना स्थल से चोर के साक्ष्य भी उठाये.

चोर ने चोरी करने के दौरान दुकान में लगे सीसीटीवी के तार को भी काट दिया था. इसे एक्सपर्ट टीम ने जोड़कर सीसीटीवी में कैद तस्वीरों को खंगाला. सीसीटीवी फुटेज में चोर की तस्वीर कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर छत तोड़कर ऊपर से लटकता हुआ दुकान में प्रवेश किया और दुकान में रखे मोबाइल फोन चोरी करने से पहले सीसीटीवी के तार को काट दिया. पलक सलूजा ने बताया कि उसकी दुकान से दो से ढाई लाख के कीमती फोन की चोरी हुई है. इससे भारी नुकसान हुआ है.

इधर मौके पर पहुंचे झामुमो नेता ने कहा कि

लगातार हो रही बारिश से चोर सक्रिय हैं. रात में चहल पहल कम देखकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि अगले कुछ दिनों में अबतक लगातार चार घटनायें हुई है, जिसमें चोर दुकान का एस्बेस्टस तोड़कर दुकान में प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. इसमें एक मामले में पुलिस ने एक महिला को पकड़कर जेल भी भेज दिया है. इसके बावजूद चोरी की घटना कम नहीं हुई है. चोरों ने दुकानदारों की नींद हराम कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel