चक्रधरपुर. मुहर्रम के तीसरे दिन तीजा पर दंदासाई में आयोजित मुहर्रम तीजा कार्यक्रम पारंपरिक आस्था, उत्साह और खेल भावना के साथ मनाया गया. दंदासाई मुहर्रम अखाड़ा कमेटी की ओर से आयोजित इस भव्य आयोजन में चक्रधरपुर की कुल आठ टीमों ने पारंपरिक खेलों में भाग लेकर समां बांध दिया. कार्यक्रम में जहां एक ओर धार्मिक विधियों का आयोजन हुआ, वहीं दूसरी ओर पारंपरिक खेलों ने लोगों को रोमांचित कर दिया.
धार्मिक आयोजन से हुई शुरुआत:
तीजा के अवसर पर सुबह कुरानखानी के साथ दिन की शुरुआत की गयी. इसके बाद मगरिब की नमाज के पश्चात नूरानी मस्जिद में मिलाद शरीफ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया और मुहर्रम के पवित्र दिन को श्रद्धापूर्वक मनाया. बच्चियों ने मर्सिया में भाग ली.रातभर चला खेलों का रोमांच:
रात्रि 9:00 बजे से पारंपरिक खेलों की प्रतियोगिता आरंभ हुई, जो देर रात 12 बजे के बाद तक चली. खेलों में बाना, बनैठी, बल्लम, भाला, फारसा, तलवार, और ढाल जैसे पारंपरिक युद्धकला से जुड़े प्रदर्शन शामिल थे. इन प्रतियोगिताओं में चक्रधरपुर के विभिन्न मोहल्लों की आठ टीमों ने भाग लिया.गौसिया तरन्नुम ने बटोरी वाहवाही
ग्वाला पट्टी की ओर से एकमात्र छात्रा प्रतिभागी गौसिया तरन्नुम कार्यक्रम की आकर्षण का केंद्र बनी रहीं. उन्होंने अपने पिता दिलशेर खान के साथ बल्लम और तलवार के खेलों में भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्हें आयोजन समिति और गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया तथा कई पुरस्कार भी दिये गये.तलवार मुकाबले में वाजिद-साजिद की जोड़ी रही चर्चा में:
कार्यक्रम में दंदासाई के दो भाई वाजिद और साजिद के बीच हुआ तलवार मुकाबला भी दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहा. दोनों की कुशलता और तालमेल ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. निर्णायक मंडली ये रहे मौजूद: प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिष्ठ खलीफा और प्रशिक्षक मोहम्मद यासीन, एजाज अहमद और मोहम्मद नूरुद्दीन शामिल रहे, जिन्होंने खेलों के आधार पर निष्पक्ष रूप से परिणामों की घोषणा की. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष सैयद शहजाद मंजर, उपाध्यक्ष हाजी इकराम हुसैन, सहसचिव मोहम्मद सद्दाम हुसैन, वार्ड पार्षद पीरुल हक, खलीफा एजाज खान आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में दंदासाई मुहर्रम अखाड़ा कमेटी के सदस्य इस्तियाक अहमद, मोहम्मद इरशाद राज, वाजिद आलम, साजिद आलम, समीर हुसैन, मोहम्मद शहाबुद्दीन, मुख्तार अली, मोहम्मद जावेद आदि ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है