चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित सह सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित प्रथम नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन गुरुवार को हुआ. मैच में कृपा सिंधु चंदन की नेतृत्व वाली सिंहभूम चैलेंजर्स ने वासुदेव सुंडी के नेतृत्व वाली सिंहभूम ब्लास्टर्स को 74 रनों से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये.
जानकारी के अनुसार, चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये आज के उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित तीस ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया. रमन प्रधान ने सर्वाधिक 34 रन बनाये. ब्लास्टर्स की ओर से आदित्य कुमार यादव ने 20 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया. जबकि वासुदेव सुंडी को दो सफलता हाथ लगी.सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 85 रन बनाकर ऑल आउट
इधर, जवाबी पारी खेलने उतरी सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 18.5 ओवर में 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस टीम की ओर से पीयूष महतो ने सर्वाधिक 17 रन बनाये. चैलेंजर्स की ओर से विप्लव मंडल, मो इरफान व फैजान सोहेल अंसारी ने दो-दो विकेट हासिल किये. मैच समाप्ति के बाद सिंहभूम चैलेंजर्स के विप्लव कुमार मंडल को प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
मैच का उद्घाटन जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन पश्चिमी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने किया. उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की व दोनों कप्तानों और अंपायरों की उपस्थिति में टॉस करवाया. जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शॉट लगाकर मैच प्रारंभ करने की घोषणा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है