चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान व सुशील कुमार सिंघानिया द्वारा प्रायोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर- 16 क्रिकेट प्रतियोगिता शनिवार को खेली गयी. यहां तीसरे लीग मैच में सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने सिंहभूम ब्लास्टर्स को एक आसान मुकाबले में सात विकेट से हरा कर पूरे चार अंक हासिल किये हैं.
सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 123 रन पर ऑलआउट
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गये आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम ब्लास्टर्स की पूरी टीम 28 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इस टीम की ओर से आमीर परवेज ने 20, एहसान अहमद ने 17 रन बनाये. सिंहभूम फाइटर्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए त्रिनाथ प्रधान ने 8 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किये.
सिंहभूम फाइटर्स ने 20.4 ओवर में पाया लक्ष्य
इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने 20.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये व मैच अपने नाम किया. कप्तान जीशान अहमद ने सर्वाधिक 43 रन बनाये. सिंहभूम ब्लास्टर्स की ओर से रोशन सिंह यादव, कप्तान वासुदेव सुंडी व आदित्य कुमार यादव को एक-एक विकेट प्राप्त हुआ. मैच के बाद सिंहभूम फाइटर्स के त्रिनाथ प्रधान को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. पुरस्कार प सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के आजीवन सदस्य गुरमीत सिंह ने दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है