23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : सिंहभूम चैलेंजर्स ने फाइटर्स को तीन विकेट से हराया

एन सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता,फाइनल में कल सिंहभूम फाइटर्स से होगा मुकाबला

चाईबासा.कप्तान कृपा सिंधु चंदन की शानदार बल्लेबाजी एवं चाइनामैन गेंदबाज मो इरफान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम फाइटर्स को तीन विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक लगायी. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर मंगलवार को खेले गये इस मैच में जीत के साथ ही सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम तीन मैच में 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है. अब फाइनल में इसका मुकाबला अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम सिंहभूम फाइटर्स से तीन अप्रैल को होगा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिंहभूम फाइटर्स की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज गौरव कुमार पान (67) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 30 ओवरों में छह विकेट पर 164 रन बनाये. गौरव ने अपनी पारी में नौ चौके एवं एक छक्का लगाया. यश यादव ने 27, त्रिनाथ प्रधान ने 19 और अभिनव महतो ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम चैलेंजर्स की ओर से मो इरफान ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि कप्तान कृपा सिंधु चंदन एवं फैजान सोहेल अंसारी को एक-एक विकेट मिले. जवाब में सिंहभूम चैलेंजर्स की टीम ने 29.4 ओवर में तीन विकेट पर 165 रन बनाकर मैच जीत लिया. कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने छह चौके एवं तीन छक्के की सहायता से 59 रनों की बेहतरीन पारी. सोनू कुमार ने नाबाद 31 रन, अयांश श्रीवास्तव ने 20 तथा देवजीत डे ने 15 रनों का योगदान दिया. सिंहभूम फाइटर्स की ओर से यश यादव ने 22 रन देकर तीन विकेट लिये. समरेश महतो, अभिनव महतो एवं सौम्यदीप राठौड़ को एक-एक विकेट मिले. पूर्व क्रिकेटर सह जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने सिंहभूम चैलेंजर्स के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel