चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित नथमल सिंघानिया जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को खेले गए दूसरे मैच में सिंहभूम चैलेंजर्स ने सिंहभूम टर्मिनेटर्स को 72 रनों से हराकर चार अंक अर्जित किए. यह चैलेंजर्स की लगातार दूसरी जीत है, जिससे वे आठ अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए हैं.
सोहैल अंसारी की शानदार पारी, चैलेंजर्स ने खड़ा किया 195 रनों का लक्ष्य
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सिंहभूम चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 30 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए. सोहैल अंसारी ने 61 रन (8 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेली. कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने 47 रन (7 चौके, 1 छक्का) का योगदान दिया. देवजीत डे ने 29 रन जोड़े. वहीं सिंहभूम टर्मिनेटर्स की ओर से प्रिंस कुमार यादव ने 28 रन देकर 4 विकेट झटके. चंदन प्रसाद ने 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. दिव्यांश यादव और चिन्मय राय को 1-1 विकेट मिला.टर्मिनेटर्स की बल्लेबाजी फ्लॉप, 123 रन पर सिमटी पूरी टीम
195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिंहभूम टर्मिनेटर्स की टीम 29.4 ओवरों में 123 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. चिन्मय राय ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. हितेष वैद्य ने 32 रन का योगदान दिया. अन्य कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया.मो. इरफान की घातक गेंदबाजी, फैजान सोहैल बने ‘मैन ऑफ द मैच’
सिंहभूम चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. गेंदबाज मो. इरफान ने 7 रन देकर 3 विकेट झटके. विप्लव मंडल ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए. रमण प्रधान, कृपा सिंधु चंदन, प्रशांत कुमार गोप और फैजान सोहैल अंसारी ने 1-1 विकेट हासिल किए. मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार समारोह में सिंहभूम चैलेंजर्स के फैजान सोहैल अंसारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनकी ऑलराउंड परफॉर्मेंस टीम की जीत में अहम रह.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है