22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चाईबासा, चक्रधरपुर और सरायकेला के उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की सौगात

अब स्मार्ट तरीके से होगा बिल भुगतान, प्रथम चरण में 74,550 मीटर लगेंगे

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम के विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. विद्युत विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. अबतक करीब 25 घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू भी कर दिया गया है. हालांकि, प्रथम चरण में विभाग के चाईबासा सर्किल में चाईबासा, चक्रधरपुर व सरायकेला के शहरी क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता घर बैठे बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे. वहीं स्मार्ट मीटर लगने से विभाग को लाइन लॉस की समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण में चाईबासा, चक्रधरपुर और सरायकेला में कुल 74, 550 उपभोक्ताओं घरों में स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे. इस दौरान चाईबासा में 25,671, चक्रधरपुर में 19423 एवं सरायकेला में 29,456 घरों में यह मीटर लगाये जायेंगे. सर्किल में रोजाना 115 से 130 मेगावाट तक खपत : विदित हो कि चाईबासा सर्किल के अंतर्गत चाईबासा, चक्रधरपुर और सरायकेला आते हैं. इस सर्किल में 14 पावर सब-स्टेशन के माध्यम में कुल 1,94,584 उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों में बिजली का उपयोग किया जाता है. इससे रोजाना 115 से 130 मेगावाट बिजली की खपत होती है. माना जा रहा है कि इन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने से जहां उपभोक्ताओं को बिजली बिल चुकाने में सुविधा होगी. वहीं घाटे में चलने वाले विद्युत विभाग को भी थोड़ा राहत मिल सकेगा.

छूटे हुए गांव में भी विभाग पहुंचायेगा बिजली :

जानकारी के अनुसार, मौजूदा समय में इस सर्किल में अब भी दर्जनों गांवों के घरों में विद्युतीकरण का काम बाकी है. ऐसे में विभाग की ओर से तीन तरह की योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसमें आरडीएसएस योजना के तहत स्मार्ट मीटर लगाने के अलावा मुख्यमंत्री उज्ज्वला योजना व झारखंड उज्ज्वला योजना के तहत छूटे हुए गांवों में विद्युतीकरण का काम किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel