23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोरोना के नये वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सतर्कता बरतें : सीएस

जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हर स्थिति से निपटने को तैयार

चाईबासा. कोविड-19 के नये वेरिएंट को लेकर देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिला के सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने बताया कि जानकारी मिली है कि रांची में कोरोना का एक मरीज मिला है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता जरूरी है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नजर बनाये रखे हुए है. सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. पूर्व की तरह स्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीजन, बेड, मेडिसिन, एंंबुलेंस वेंटिलेटर आदि की सुविधा रखने का निर्देश दिया है.

कोरोना उतना खतरनाक नहीं

सीएस ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह कोरोना उतना खतरनाक नहीं हैं. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. भीड़-भाड़ वाले इलाके, अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी है. यह न केवल कोविड से बल्कि अन्य बैक्टीरिया और वायरल संक्रमणों से बचाव करता है. खुद सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें.

ऑक्सीजन प्लांट फिर शुरू करेंगे :

पूर्व कोरोना काल के दौरान अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित की गयी. फिलहाल इसकी उपयोग नहीं होने के कारण बंद पड़ी है. अभी प्रत्येक माह खपत के अनुसार 30-40 बड़ा ऑक्सीजन सिलिंडर जमशेदपुर से मांगवाया जाता है. इसे पुन: चालू किया जायेगा.

बच्चा वार्ड के हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा : अस्पताल के बच्चा वार्ड में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा है. वहीं, आइसीयू की व्यवस्था है. कोरोना मरीजों के लिए अलग से वार्ड की व्यवस्था की गयी है.

देश में कोरोना के केस बढ़े, जिला प्रशासन ने तैयारियों को दी रफ्तार

ेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सरायकेला सदर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव कर दिया गया है. बेड की संख्या भी बढ़ा दी गयी है, ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके.

चालू हालत में है ऑक्सीजन प्लांट कोविड के दौरान ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया था. सीएस ने बताया कि वर्तमान में सदर अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट चालू हालात में है. फिलहाल अस्पताल में सिलिंडर के माध्यम से ही ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर और कांस्ट्रेटर उपलब्ध है. इससे ऑक्सीजन की आपूर्ति हो जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel