नोवामुंडी.
नोवामुंडी के लखनसाई स्थित बरसाना प्लेस में सोमवार को शक्ति वाहिनी महिला समिति के तत्वावधान में सावन मिलन समारोह हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि नोवामुंडी की सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी ने केक काटकर किया. समिति की महिलाओं ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. मौके पर महिलाओं के बीच नृत्य, बाॅल पासिंग गेम, चाय कप से पिरामिड निर्माण व सावन क्वीन के लिए रैंप वॉक प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम में सभी महिलाएं सावन स्पेशल हरे रंग के परिधान में पहुंचीं. कार्यक्रम में झूला को खूब सजाया गया था. इसका आनंद महिलाओं ने लिया. घरों में बने स्वादिष्ट व्यंजन का साथ बैठकर लुत्फ उठाया.भागदौड़ की जिंदगी में मनोरंजन जरूरी
पूर्णिमा कुमारीरैंप पर वॉक में प्रथम निभा प्रसाद को सावन क्वीन चुना गया. निभा प्रसाद को मिस सावन क्वीन का ताज मुख्य अतिथि ने पहनाया. सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा कुमारी ने कहा कि सावन मिलन समारोह महिलाओं के मिलने-जुलने व एक दूसरे को समझने का अच्छा अवसर है. महिलाएं अक्सर घरों के कामकाज में व्यस्त रहती हैं. घर से बाहर निकलने का अवसर कम मिलता है. उन्होंने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी में मनोरंजन जरूरी है. कार्यक्रम में शक्ति वाहिनी महिला समिति की अध्यक्ष बिंदु सिंह, सचिव ललिता देवी, कोषाध्यक्ष रेखा सिन्हा, रूपा देवी, अंशु रानी, पुष्पा पांडे, रिंकी प्रसाद, रीना श्रीवास्तव, रेणु देवी व निभा प्रसाद आदि उपस्थित रहीं.डांस प्रतियोगिता में सौम्या व चहक विजेता
फुटबॉल पासिंग प्रतियोगिता में अंशु रानी प्रथम, रेखा स्नेहा द्वितीय व ललिता देवी तीसरे स्थान पर रही. खाली कप से पिरामिड बनाने में प्रथम रेणु देवी, दूसरा रिंकी प्रसाद व तीसरे स्थान पर रूपा देवी रही. डांस प्रतियोगिता बच्चों में सौम्या मिश्रा व चहक श्रीवास्तव विजेता रहीं. विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि पूर्णिमा कुमारी व समिति के अध्यक्ष बिंदु सिंह ने पुरस्कृत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है