बंदगांव.
बंदगांव प्रखंड के धातकीडीह आदिवासी टोला में धातकीडीह कुम्हार बांध पुलिया से चमरुडीह तक पीसीसी सड़क का निर्माण होगा. इसे लेकर बुधवार को सांसद जोबा माझी और विधायक सुखराम उरांव ने संयुक्त रूप से सड़क का शिलान्यास किया. इस मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा यहां सड़क निर्माण की मांग ग्रामीणों द्वारा वर्षों से की जा रही थी. अब पूरी होने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी गांव की सड़कें का निर्माण हो जाये. इससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी नहीं हो. उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि सभी गांव की सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाये. इसे लेकर गांव गांव में सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. ग्रामीण इस पर ध्यान रखेंगे. विधायक सुखराम उरांव ने कहा चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांव की सड़कें को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. उन्होंने कहा जिन गांवों में सड़क के अलावे अन्य समस्या हैं तो लिखित रूप से जानकारी दें, समस्या दूर की जायेगी. मौके पर मुखिया सावित्री मेलगांडी ने कहा कि यह सड़क का बनना काफी जरूरी था. ग्रामीणों ने कई बार इस सड़क के निर्माण की मांग सांसद एवं विधायक से की थी, जो अब बनने जा रहा है. इस मौके पर ग्राम मुंडा जयद्रिष्ठ प्रधान, अजीत प्रधान, त्रिनाथ प्रधान, पुजारी श्रीवंत षाड़ंगी, वीरेंद्र सिंहदेव, मनोज सिंह, ऋषिकेश प्रधान, राम बोदरा, कमलेश प्रधान, कमलेश केराई, त्रिलोचन प्रधान समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है