जैंतगढ़. चंपुआ (ओडिशा) ब्लॉक अंतर्गत रिमुली ग्राम पंचायत की सरपंच अमरानी मुंडा के खिलाफ आठ वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. गुरुवार को सदस्यों ने चंपुआ उपजिला कलेक्टर को लिखित रूप में प्रस्ताव सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की. वार्ड सदस्यों का आरोप है कि सरपंच नियमित रूप से पंचायत कार्यालय नहीं आ रही हैं. पंचायत से जुड़े कार्यों में किसी भी तरह की पारदर्शिता नहीं बरत रही है. साथ ही वह बिना किसी परामर्श के मनमाने ढंग से निर्णय ले रही हैं. 12 में से 8 वार्ड सदस्यों ने एकमत होकर सरपंच के विरुद्ध प्रस्ताव का समर्थन किया. याचिका पर हस्ताक्षर कर उसे उपजिला कलेक्टर को सौंपा. अब सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है